Punjabi Singer Sidhu Moosewala Documentary Case Hearing Mansa District Court Order Update। June 16 Reply | सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई: मानसा कोर्ट ने BBC से 16 जून को मांगा जवाब; दो एपिसोड हो चुके रिलीज – Punjab News

सिद्धू मूसेवाला केस की मानसा अदालत में सुनवाई।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई आज (12 जून) मानसा कोर्ट में हुई। कोर्ट ने इस मामले में बीबीसी से 16 जून तक जवाब मांगा है। हालांकि, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) 11 जून को सिद्

.

कोर्ट की कार्रवाई को दो प्वाइंटों में समझें…

1.सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री बीबीसी चैनल ने तैयार की है। इसकी पहले मुंबई में स्क्रीनिंग की जानी थी। जैसे ही इस बारे में सिद्धू के परिवार को पता चला, उन्होंने इस पर एतराज जताया। उनका कहना था कि इस केस का ट्रायल अभी चल रहा है, और डॉक्यूमेंट्री से केस प्रभावित हो सकता है। इसके बाद परिवार ने अदालत में केस दाखिल किया।

2. कोर्ट ने इस मामले में बीबीसी को नोटिस जारी किया था। आज सुनवाई के दौरान तीन वकीलों का पैनल कोर्ट में पेश हुआ। उन्होंने अदालत को बताया कि परिवार द्वारा उठाए गए एतराज का वे जवाब देंगे। इसके लिए उन्होंने कोर्ट से समय मांगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 16 जून तय की है और बीबीसी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू की कहानी बताई

इसी बीच BBC ने सिद्धू मूसेवाला पर बनाई डॉक्यूमेंट्री “दा किलिंग कॉल” के 2 एपिसोड रिलीज कर दिए हैं। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह के एतराज के बावजूद इसे रिलीज किया गया है। इस मामले में उन्होंने कोर्ट में एप्लीकेशन भी दायर की है, जिस पर 12 जून को मानसा कोर्ट में सुनवाई होनी है।

डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में मूसेवाला के शुरुआती जीवन, प्रसिद्धि की ओर बढ़ने और उनके करियर से जुड़े विवाद दिखाए गए हैं। वहीं, दूसरे भाग में उनकी हत्या को दिखाया गया है।

डॉक्यूमेंट्री में कई पत्रकारों, उनके दोस्तों और दिल्ली व पंजाब पुलिस के 2 अधिकारियों के इंटरव्यू हैं। वीडियो में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो संदेश भी है। गोल्डी बराड़ पर 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *