नई दिल्ली. भारतीय मोबाइल कंपनी लावा (Lava) ने गुरुवार को नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया. दमदार फीचर्स के साथ लैस इस स्मार्टफोन का नाम स्टॉर्म 5जी (Lava Storm 5G) है. फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच है और रैम 8 जीबी है. स्मार्टफोन 2 कलर वैरिएंट ‘गेल ग्रीन’ और ‘थंडर ब्लैक’ में चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ 11,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 28 दिसंबर से अमेजन (Amazon) और लावा ई-स्टोर (Lava’s e-store) पर शुरू होगी.
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड सुमित सिंह ने कहा, ”लावा स्टॉर्म 5जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर है. इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम और अत्याधुनिक 50एमपी प्लस 8एमपी कैमरा सेटअप के साथ लैस है.”
Introducing Storm 5G: Born to Disrupt
Sale Starts on 28th Dec, 12 PM on Amazon.Price: ₹11,999*
Available on Amazon: https://t.co/kxr1CyS8MV* Incl. of bank offers | Valid of limited stock#Storm5G #StormUnleashed #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/sYuL1jdzky
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 21, 2023
मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 द्वारा संचालित है Lava Storm 5G
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, स्टॉर्म 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 द्वारा संचालित है, जिसका अंतुतु स्कोर 4,20,000 से ज्यादा है, जो अपने पावरफुल प्रोसेसर के कारण गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है. कंपनी ने कहा, ”यह लैग-फ्री यूजर्स अनुभव के लिए सेगमेंट-बेस्ट 8 जीबी रैम के साथ आता है, जिसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.”
एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले
यह 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो गेम, ऐप्स और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है. डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन एल1 सपोर्ट के साथ एक बड़ा 17.22सीएम (6.78-इंच) फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जो एनिमेशन में धुंधलापन को कम करता है.
5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है स्मार्टफोन
स्मार्टफोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिजeइन है, जिसमें 50एमपी के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड डुअल रियर कैमरा और बेहतर फोटोग्राफी अनुभव और सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा है. फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ है।
.
Tags: 5G Smartphone, Amazon, Smartphone
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 07:09 IST