पटना. बिहार में पहली बार ट्रांस महिला और ट्रांस पुरुष बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने हैं. बता दें कि दरोगा बहाली में दरोगा गुरु डॉ एम रहमान के दिशा निर्देशन में ही ट्रांसजेंडर मधु, रोनित और बंटी ने अपनी तैयारी को धार दी थी. गुरु एम रहमान ने बताया कि अभी तो बस शुरुआत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं ट्रांसकम्युनिटी के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक बार यहां आएं, अगर वे ग्रेजुएट हुए तो उन्हें दरोगा बनने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं, अगर वे इंटर पास हुए तो उनके लिए सिपाही बनने का रास्ता खुला है.
5 सीटें थी आरक्षित
गुरु रहमान ने बताया कि इस परीक्षा में तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. इनमें से दो ट्रांसमेन हैं और एक ट्रांसवुमन है. बिहार के भागलपुर की रहने वाली मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनी हैं. हालांकि ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित थे, लेकिन 3 ही योग्य उम्मीदवार मिल पाए. इससे इनकी बची हुई दो सीटों को सामान्य श्रेणी में शामिल कर दिया गया.
मधु ने दिया गुरु को श्रेय
मधु ने अपनी इस सफलता के लिए अपने शिक्षक, अपने माता-पिता और रेशमा प्रसाद को धन्यवाद कहा. बता दें कि रेशमा प्रसाद बिहार की सामाजिक कार्यकर्ता हैं. जबकि, मधु के लिए गुरु रहमान ही वे शख्स थे जिन्होंने उसे फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है.
बिहार में बन रहा अयोध्या से बड़ा राम मंदिर, मुख्य शिखर 370 फीट, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी
500 ट्रांस को बनाएंगे दरोगा
गुरु रहमान की माने तो वे आने वाले 05 सालों में 500 ट्रांस लोगों को दरोगा बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिखंडी का पराक्रम किसी से छुपा नहीं है. इसलिए सभी ट्रांसजेंडरों को उनसे सीख लेनी चाहिए. गुरु रहमान की माने तो अगले पांच साल में 500 ट्रांस सब इंस्पेक्टर के अलावा वे 1000 ट्रांस सिपाही भी बनाना चाहते हैं. उनकी माने तो ट्रांस कम्युनिटी के लोग अधिक ईमानदारी से पुलिस की ड्यूटी को निभा सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 07:45 IST