चीनी कंपनी BYD ने अपने एट्टो 3 (Atto 3) मॉडल लाइनअप में नया डायनेमिक (Dynamic) नाम से एक नया एंट्री-लेवल वैरिएंट जोड़ा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। यह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में भारत बाजार के लिए Atto 3 का सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV है। इसके मौजूदा प्रीमियम की कीमत 29.85 लाख रुपए और सुपीरियर ट्रिम की कीमत 33.99 लाख रुपए है। नए वैरिएंट में छोटा 50kWh बैटरी पैक दिया है, जो ARAI के अनुसार सिंगल चार्ज पर 468km की रेंज देता है।
एट्टो 3 डायनेमिक की तुलना में प्रीमियम और सुपीरियर ट्रिम 60.48kWh की बैटरी से लैस हैं, जो सिंगल चार्ज पर 521km की रेंज देता हैं। तीनों वैरिएंट रियर एक्सल पर लगे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ऑपरेट होते हैं, जो 204bhp और 310Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 (46 लाख रुपए) और किआ EV6 ( 61 लाख रुपए) जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा।
शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये कार, 6 महीने सिर्फ 46 ग्राहक ही मिले
एट्टो 3 डायनेमिक में छोटी बैटरी को AC चार्जर का उपयोग करके 8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि बड़ी बैटरी को एसी चार्जर से लगभग 10 घंटे लगते हैं। इसमें DC फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जो 50 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। सभी वैरिएंट 7kW होम चार्जर और 3kWh पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स के साथ आते हैं।
नए BYD एट्टो 3 डायनेमिक ट्रिम में हाई ट्रिम में पाए जाने वाले कुछ फीचर्स की कमी है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स नहीं है। इसमें छोटे 17-इंच के व्हील मिलते हैं। इसके अलाला, इलेक्ट्रिक SUV मॉडल लाइनअप अब एक नई कॉसमॉस ब्लैक कलर स्कीम प्रदान करता है।
मारुति की अर्टिगा, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा जैसे 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये कार
टॉप-एंड सुपीरियर ट्रिम में खास तौर से 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, EBD के साथ ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए शामिल हैं।