यूट्यूबर ने माता-पिता को करायी पहली हवाई यात्रा

Viral Video : सोशल मीडिया में कई तरह की चीजें वायरल होती हैं. कुछ हमें गुदगुदाती है, कुछ हंसाती हैं तो कुछ भावुक भी कर जाती हैं. दिल्ली से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां यूपा रेबे नाम की एक यूट्यूबर और उद्यमी ने अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया है. यह वीडियो हर किसी के दिल को छू ले रहा है. पहली हवाई यात्रा से पहले यूपा अपने माता-पिता को तैयार करती है. यह देखने में कुछ-कुछ उसी तरह लगता है, जैसे माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल जाने से पहले तैयार करते हैं.

प्यार और सम्मान की भावना

वीडियो क्लिप को गूड न्यूज मूवमेंट ने अपने पेज पर शेयर किया है और इसके जरिये यूपा की कहानी दिखाई गई है. इस वीडियो में अपने माता-पिता के प्रति यूपा के प्यार और सम्मान की भावना दिखाई देती है. अरुणाचल प्रदेश के एक साधारण परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी यूपा ने बड़ी मेहनत से अपने यूट्यूब चैनल और आभूषण व्यवसाय के माध्यम से अपना नाम बनाया. इस दौरान उसने अपने माता-पिता को एक ऐसा उपहार देने के लिए पैसे बचाये, जिन्हें वे कभी नहीं भुला नहीं पाएंगे.

Viral : नौकरी जाने के 6 महीने बाद कर्मचारी को आया कंपनी का मेल, लिखी थी ऐसी डिमांड, अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

पहली फ्लाइट का अनुभव

यूपा ने अपने माता-पिता को उनकी पहली हवाई यात्रा करायी. यह सब उनके लिए हेरान करनेवाला था. यह एक ऐसा सपना था, जिसके पूरा होने के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. यूपा के माता-पिता अपनी पहली हवाई यात्रा के वीडियो में काफी रोमांचित और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली फ्लाइट का अनुभव भी साझा किया, इसमें उत्साह और आश्चर्य के वे क्षण भी शामिल थे जब उन्होंने हवाई मार्ग से विमानों को उड़ान भरते देखा. यूपा के पिता उड़ान भरने से पहले प्रार्थना करते हुए भी नजर आये.

छिपा है खास संदेश

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- कुछ के लिए यह सिर्फ एक फ्लाइट है, और दूसरों के लिए यह एक सपने के साकार होने जैसा है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है और इसे दुनियाभर से प्यार और प्रशंसा मिल रही है. यूपा की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरक है, जो यह दर्शाती है कि आप कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने, बल्कि अपने प्रियजनों के भी सपने पूरे कर सकते हैं. पहली उड़ान के दौरान यूपा के माता-पिता के चेहरे पर खुशी के भाव अनमोल थे, जो किसी का भी दिन बना देने के लिए काफी हैं.

Viral : 25 साल से चला रहे ट्रक पर YouTube पर हैं इस रूप में पॉपुलर, जान कर हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *