Maruti Suzuki hikes prices of Swift and selected variants of Grand Vitara | मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के दाम बढ़ाए: स्विफ्ट के दाम ₹25,000 और ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतें ₹19,000 तक बढ़ाईं

  • Hindi News
  • Business
  • Maruti Suzuki Hikes Prices Of Swift And Selected Variants Of Grand Vitara

नई दिल्ली59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज यानी 10 अप्रैल से अपनी स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्मा के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने बुधवार को कहा कि स्विफ्ट की कीमतें 25,000 रुपए और ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतें 19,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं।

कंपनी ने जनवरी में सभी मॉडलों की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की थी
ऐसा तब हुआ है, जब कंपनी ने ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण कॉस्ट प्रेशर में ग्रोथ का हवाला देते हुए जनवरी में सभी मॉडलों की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की ऐलान किया था।

मारुति सुजुकी का शेयर 1.90% की गिरावट के साथ 12,643.05 रुपए पर
कीमतें बढ़ाने की खबर के बाद मारुति सुजुकी का शेयर 1.90% की गिरावट के साथ 12,643.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट 3.98 लाख करोड़ रुपए है। एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 48.13% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में 22% और पिछले 1 महीने में 11% का रिटर्न दिया है।

FY 2023-24 में मारुति ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा टोटल सेल्स हासिल की
इससे पहले मारुति सुजुकी ने कहा था कि उसने मार्च में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों बाजारों को मिलाकर टोटल 187,196 यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा हासिल किया है। वहीं मार्च 2023 की तुलना में 14% की ग्रोथ के साथ डोमेस्टिक सेल्स 156,330 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसके अलावा, कंपनी ने अन्य ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) को 4,974 यूनिट्स बेचीं और 25,892 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया।

फाइनेंशियल ईयर (FY) 2023-24 में मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा टोटल सेल्स हासिल की, जो 2,135,323 यूनिट्स तक पहुंच गई है। इसमें 1,793,644 यूनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स और टोटल 283,067 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *