<div>सुंदर दिखना हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में कई बार घुटने और कोहनी का कालापन शर्मिंदा महसूस करता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार के नए-नए ट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लोगों को इससे आराम नहीं मिलता है. आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिसे आजमा कर आप कोहनी की त्वचा को नर्म, चमकदार और कालेपन को दूर कर सकते हैं. आईए जानते हैं कुछ उपाय के बारे में. </div>
<h4>कोहनी के कालेपन से छुटकारा</h4>
<div>कोहनी के कालेपन की वजह से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. आप भी से परेशान है, तो इन घरेलू उपाय को जरूर करें.</div>
<div> </div>
<div>1. सबसे पहले आप नींबू के रस और शहद को एक कटोरी में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए कोहनी पर लगाएं, फिर गर्म पानी से धो लें. </div>
<div> </div>
<div>2. इसके अलावा आप एक आलू को उबालकर पीस ले फिर इसे 20 मिनट के लिए कोहनी पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.</div>
<div> </div>
<div>3. एक छोटे चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला ले, फिर इस पेस्ट को कोहनी पर लगा ले 20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो ले.</div>
<div> </div>
<div>4. रात में सोने से पहले आप नारियल तेल को गर्म करके कोहनियों पर लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो ले. ऐसा करने से कोहनी का कालापन दूर होगा.</div>
<div> </div>
<div>5. एलोवेरा जेल भी कोहनी के कालेपन को दूर करने में मदद करता है. </div>
<h4>कुछ बातों का रखें ध्यान</h4>
<div>इन उपायों की मदद से आप आसानी से कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं और त्वचा को चमकदार बना सकते हैं. इन उपायों को करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. हर इंसान की त्वचा अलग-अलग होती है, कुछ लोगों को यह उपाय सूट कर जाते हैं, वहीं कुछ को इन उपायों को करने से एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. अगर इन उपायों को करने के बाद आपको कोई दिक्कत होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</div>
<h4>यह भी पढ़ें : <a title="Beauty Tips: क्या मसालेदार खाना खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में" href="https://www.abplive.com/lifestyle/beauty/how-eating-spicy-food-affect-the-skin-know-its-drawbacks-2661123" target="_blank" rel="noopener">Beauty Tips: क्या मसालेदार खाना खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में</a></h4>