Eid Chand Raat Mubarak 2024 Wishes Messages Images Status Shayari Shubhkamnaye Chand Raat Eid al Fitr

Chand Raat Mubarak 2024 Wishes: माह-ए-रमजान के खत्म होते ही इस्लामिक कैलेंडर का दसवां महीना यानी शव्वाल शुरू हो जाएगा. 30 दिनों का रोजा रखने के बाद शव्वाल का चांद नजर आते ही ईद मनाई जाती है. हर साल शव्वाल की पहली तारीख को ईद होती है. इस साल भारत में 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी. इसे मीठी ईद या रमजान ईद भी कहा जाता है.

ईद के चांद का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और सभी की निगाहें आसमान में होती है. ईद का चांद नजर आते ही लोग एक-दूसरे को ईद मुबारक, चांद रात मुबारक या चांद मुबारक कहकर इसकी बधाई देने लगते हैं. अगर आप भी  अपनों को चांद रात की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत संदेशों से चांद रात की बधाई दे सकते हैं. 

चांद रात बधाई संदेश (Chand Raat Mubarak 2024 Wishes in Hindi)

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक!


Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए.
चांद रात मुबारक !


Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

रात को नया चांद हो मुबारक, 
तारों को रौशनी हो मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलंदी हो मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक. 
ईद की शुभकामनाएं 2024.

Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

देखो चांद रात आई है,
साथ खुशियां हजार लाई है,
चले भी आओ एक लम्हे के लिए,
हम भी मनाएं के ईद आई है.
आपको ईद 2024 की मुबारकबाद..


Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

चांद का जब दीदार हो, 
सभी  अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो.
ईद-अल-फितर मुबारक 2024


Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है ईद .
ईद 2024 मुबारक..


Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr Moon Sighting: भारत में कब दिखेगा ईद का चांद और कब मनेगी ईद-उल-फितर, यहां जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *