Mayank Yadav Injury | IPL 2024 LSG Player Mayank Yadav Health Update | मयंक यादव अगले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं: ग्रोइन में दर्द की शिकायत; LSG के CEO ने दिया हेल्थ अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
मयंक यादव ने 7 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात के खिलाफ केवल एक ओवर ही फेंका था। बाद में चोट की वजह से वे फील्ड से बाहर चले गए। - Dainik Bhaskar

मयंक यादव ने 7 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात के खिलाफ केवल एक ओवर ही फेंका था। बाद में चोट की वजह से वे फील्ड से बाहर चले गए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के CEO विनोद बिष्ट ने टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव के हेल्थ को लेकर बयान जारी किया है। सोमवार को ऑफिशियल बयान में बिष्ट ने कहा, मयंक को पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द है। ऐसे में उन पर कोई दबाव ना रहे, इसको लेकर बतौर एहतियातन अगले एक हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देख देखेंगे।

LSG को इस सप्ताह 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ में ही अपना अगला मैच खेलना है, जबकि 14 अप्रैल को वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से कोलकाता में भिड़ेंगे। ऐसे में संभावना है की मयंक इन दोनों मैच से बाहर रह सकते हैं।

मयंक गुजरात के खिलाफ केवल एक ओवर ही फेंक सके
टीम के पिछले मैच में 7 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मयंक एक ओवर की फेंक सके। बाद में वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर गेंदबाजी या फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आए। इस मैच में मयंक ने 140किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की, जबकि पिछले दो मैचों में उन्होंने 150+ की स्पीड के साथ लगातार बॉलिंग की थी।

गुजरात के खिलाफ मैच के बाद LSG के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने कहा, ‘मैंने मयंक के साथ बातचीत की और वह ठीक लग रहे थे, जो एक टीम के लिए पॉजिटिव बात है।’

इस सीजन मयंक ने 156.7 KMPH की स्पीड टच की
मयंक ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में डेब्यू किया और 150 किमी प्रति घंटे (KMPH) की स्पीड को आसानी से पार कर लिया। उन्होंने अपने दूसरे IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी की, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।

मयंक ने पिछले मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ फेंकी गई 155.8 गेंद के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया। वे अब तक दो मैचों में छह विकेट लिए हैं।

मयंक पंजाब और बेंगलुरु दोनों के खिलाफ मैच में प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए थे। वे लीग के इतिहास में करियर के पहले दो मैचों में लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *