Tmc:’जाहिर तौर पर यह अस्वीकार्य क्योंकि…’, नकल उतारे जाने के मामले को लेकर धनखड़ पर महुआ मोइत्रा का तंज – Mahua Moitra’s Dig At Rajya Sabha Chairman Over Mimicry Video

Mahua Moitra's dig at Rajya Sabha chairman over mimicry video

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने सभापति धनखड़ पर साधा निशाना।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने के मामले में सियासत गरमा गई है। धनखड़ ने इस घटना की निंदा की तो टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने उनपर ही निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति को जाहिर तौर पर यह अस्वीकार्य होगा कि कोई और उनके पद का मजाक उड़ाए। 

मोइत्रा का ट्वीट

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘राज्यसभा के सभापति नाराज हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी ने उनके पद का मजाक उड़ाया है। किसी ने उनके पद की नकल उतारी है। यह वास्तव में अस्वीकार्य है क्योंकि वह सोचते हैं कि एकमात्र शख्स हैं, जो अपने पद का मजाक उड़ा सकते हैं।’

मोइत्रा ने आगे कहा कि वह हर समय ऐसा करते हैं।

यह है मामला

गौरतलब है, 19 दिसंबर को विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते दिखे थे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बनर्जी का वीडियो बनाते दिखाई दिए थे। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल सांसद की आलोचना की। नाराज धनखड़ ने कहा कि यह शर्मनाक, हास्यास्पद, अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना की वीडियोग्राफी कर रहा है।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *