Bihar Board 2024 Schedule of 10th-12th Special compartment exam released at biharboardonlinebihargovin – Bihar Board 2024: जारी हुआ 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक , Education News

Bihar Board Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं 2024 के लिए डेटशीट या टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर डेटशीट देख सकते हैं।

डेटशीट के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा अगले महीने 4 मई को शुरू होगी और 11 मई को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट के लिए, यह 29 अप्रैल को शुरू होगी और 11 मई को समाप्त होगी। कंपार्टमेंट परीक्षादोनों कक्षाओं के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।  पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

बता दें, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और स्क्रूटनी प्रक्रिया आज, 7 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  secondary.biharboardonline.com. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें,  स्क्रूटनी के लिए छात्रों को प्रति विषय के लिए 120 रुपये देने होंगे।

कौन दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

वे छात्र जो कुल पांच विषयों (जिसमें दो अनिवार्य विषय और तीन कंप्लसरी सब्जेक्ट या थ्री इलेक्टिव सब्जेक्ट शामिल हैं) में से  दो विषयों में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जो छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो गए हैं उन्हें अगले साल दोबारा परीक्षा देनी होगी।

 

यहां देखें कंपार्टमेंट परीक्षा के शेड्यूल के बारे में

– अगले महीने 4 मई को पहली शिफ्ट में फर्स्ट लैंग्वेंज एग्जामिनेशन और दूसरी शिफ्ट में  इंडियन लैंग्वेंज एग्जामिनेशन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

– 9 मई को पहली शिफ्ट में साइंस और दूसरी शिफ्ट में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।

– 10 मई को पहली शिफ्ट में गणित और दूसरी शिफ्ट में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 11 मई को पहली शिफ्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट और दूसरी शिफ्ट में वोकेशनल ऑप्शनल विषय की परीक्षा होगी।

– इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29, 30 अप्रैल, 2, 3, 4, 9, 10 और 11 मई को आयोजित की जाएगी। इस समय के दौरान तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

– प्रैक्टिकल परीक्षा 15 और 16 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है,वे परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा।

– पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह 9 बजे तक ही होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। लेट होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *