Bade Miyan Chote Miyan will earn 1100 crores | 1100 करोड़ की कमाई करेगी बड़े मियां छोटे मियां: प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने किया कंफर्म, पिछले साल शाहरुख की जवान ने बनाया यह रिकॉर्ड

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है, वहीं जैकी के साथ मिलकर वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है।

वासु भगनानी ने रिलीज के पहले यह प्रेडिक्ट किया है कि फिल्म 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी। उनकी प्रेडिक्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वासु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वासु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खुद को और पिता वासु को जैकी ने बताया रियल लाइफ बड़े मियां छोटे मियां

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जैकी भगनानी ने रिकॉर्ड किया है। इसमें उन्होंने खुद को और पिता वासु भगनानी को रियल लाइफ बड़े मियां और छोटे मियां बताया है। इसके जवाब में वासु कहते हैं कि छोटे मियां चिंता मत करो। फिल्म दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। उनसे इस प्रेडिक्शन पर जैकी कहते हैं- तथास्तु।

पिछले साल शाहरुख की फिल्म ने कमाए थे 1148 करोड़ रुपए

बता दें, पिछले साल 1100 करोड़ से अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बनाया था। 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ का कलेक्शन किया था।

2023 शाहरुख के लिए बेहद खास रहा। इससे पहले उनकी फिल्म पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने दुनियाभर में 1050.30 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म जवान का डायरेक्शन तमिल फिल्म्स के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था।

फिल्म जवान का डायरेक्शन तमिल फिल्म्स के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था।

कोरोना महामारी की चपेट में फिल्म इंडस्ट्री भी आ गई थी। शाहरुख की पठान और जवान ने फिर से इंडस्ट्री को जीवंत कर दिया था। पिछले साल रणबीर कपूर की एनिमल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, इसने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *