रिपोर्ट – ऋतु राज
मुजफ्फरपुर. फूल हर जगह खुशबू फैला रहे हैं. फिर वो बाग बगीचे हों या ड्रॉइंग रूम या ऑफिस. फूलों के प्रति लोगों के लगाव को देखते हुए फूलों की खेती भी तेजी से बढ़ रही है. स्थानीय फूलों के साथ-साथ विदेशी फूलों की भी खूब मांग है. लोग घर से लेकर ऑफिस तक को सजाने के लिए फूल लेते हैं. जनता के इसी मूड को भांप कर किसान अब फूलों की खेती कर रहे हैं और भरपूर मुनाफा कमा रहे हैं.
ऐसे ही हैं एक किसान मुजफ्फरपुर के राम किशोर. वैसे तो ये नर्सरी संचालक हैं. लेकिन फूलों की डिमांड ने इन्हें किसान बना दिया है. रामकिशोर अब फूलों की खेती कर रहे हैं. आज वो समृद्ध किसान बन चुके हैं.
400 रुपए का एक फूल
रामकिशोर विदेशी फूलों की खेती कर रहे हैं. इनके बगीचे में तैयार फूल कितना सुंदर होगा कि इसके एक फूल की कीमत 400 रुपए तक होती है. ठंड को फूलों का मौसम भी कहा जाता है. इस मौसम में लोग फूलों की अधिक से अधिक खेती करते हैं. ये जानना दिलचस्प होगा कि रामकिशोर कैसे इस फूल की खेती करते हैं और कैसे उन जैसे तमाम किसानों की कमाई बढ़ी.
फूलों की खेती का क्रेज
रामकिशोर सिंह ने करीब तीन साल पहले हॉलैंड से लिलियम फूल ऑर्डर देकर मंगवाए. ये फूल कमाल के थे. रामकिशोर को भी ये भा गए. फिर उन्होंने काली लिली की खेती शुरू की. बाजार में एक काली लिली की कीमत 400 रुपये और लिलियम की कीमत 100 रुपये है. इस फूल की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस अवसर को देखते हुए रामकिशोर इस फूल की खेती अधिक से अधिक कर रहे हैं.
ब्लैक लिली और लिलियम
रामकिशोर सिंह ने लोकल 18 को बताया उन्होंने पांच साल पहले हॉलैंड की ब्लैक लिली और लिलियम के बारे में सुना था. इसके बाद फूलों में उनकी दिलचस्पी बढ़ गई. उन्होंने प्रयोग के तौर पर इन फूलों के बीज दिल्ली से मंगवाए. प्रयोग के तौर पर उन्होंने करीब एक दर्जन पौधे उगाए. आज उसी पौधे से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. पौधे पर फूल भी खिलने लगे हैं. जैसे ही बाजार में इसकी मांग बढ़ी, उन्होंने काली लिली और लिलियम फूलों की व्यावसायिक खेती शुरू कर दी. अब आज ये स्थिति है कि कई लोग इस फूल की खेती सीखने इनके पास आ रहे हैं.
30 रुपए का एक बीज
राम किशोर बताते हैं लिलियम फूल का बीज करीब 30 रुपये में मिलता है. ये अमेरिका से इम्पोर्ट होता है. एक पौधे पर करीब 15 से 20 रुपये का खर्च आता है. यह बाजार में 70 से 100 रुपये में उपलब्ध है. फिलहाल इसकी शुरुआत 200 से 250 वर्ग फीट में हो गई है. जबकि ब्लैक लिली की कीमत 300 रुपये तक होती है. इसकी बाजार कीमत 400 रुपये तक होती है.
देसी बाजार में विदेशी फूल की डिमांड
लिलियम की खेती लंबे समय से अमेरिका, नीदरलैंड्स, जापान, इज़राइल और अन्य देशों में व्यावसायिक रूप से की जा रही है. भारत में इसकी खेती का चलन पिछले एक दशक में बहुत तेजी से बढ़ा है. विश्व फूल बाज़ार में इसका फूल सबसे अधिक डिमांड वाले फूलों में दसवें स्थान पर है.
.
Tags: Farming in India, Local18, Muzaffarpur ka news
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 17:42 IST