सिर्फ ₹7.73 लाख में लॉन्च हुई टोयोटा की नई SUV, शोरूम जाकर फटाफट करें बुकिंग; वरना बढ़ जाएगा वेटिंग पीरियड

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई अर्बन क्रूजर टेजर (Taisor) को देश में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के रूप में पेश कर दिया है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। ये मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। दोनों मॉडलों में सेम स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। लेकिन, टोयोटा ने नई स्टाइलिंग के साथ टेजर को अपनी एक अलग पहचान दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

होंडा ने अपनी इन दो बाइकों के दम पर बिक्री में हासिल की 12% की बढ़ोतरी

नई अर्बन क्रूजर टेजर का डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। कूप-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन एलईडी डीआरएल मिलते हैं। एसयूवी में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स भी हैं, जो बूट पर एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं, जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं। टेजर (Taisor) में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन बरकरार है, जो मॉडल को स्टाइलिश लुक देती है।

9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।

फीचर्स क्या मिलेंगे?

फीचर्स की बात करें तो टेजर एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप जैसे कई फीचर्स से लैस है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

नई टोयोटा टेजर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर का मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और फ्रोंक्स समेत कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। 

मारुति ने गजब कर दिया, इस SUV पर दे रही पूरे 1.50 लाख का कैश डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *