Matt Henry joins Lucknow Super Giants | मैट हेनरी लखनऊ सुपर जाइंट्स में शामिल हुए: डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेस प्राइस 1.25 करोड़ में टीम से जुड़े

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। हेनरी इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर में आए हैं। विली निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट गए हैं। हेनरी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए में LSG में शामिल हुए।

हेनरी इससे पहले IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक दो IPL मैच खेले हैं। यह दोनों मैच 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने इस दौरान एक विकेट लिया।

हेनरी ने अब तक दो IPL मैच खेले हैं।

हेनरी ने अब तक दो IPL मैच खेले हैं।

लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा
लखनऊ सुपर जायंट्स को टूर्नामेंट के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई थी, लेकिन कप्तान केएल राहुल की 132 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग और निकोलस पूरन की फिनिश नहीं करने पाने की कमजोरी से टीम हार गई। लखनऊ इस सीजन आज अपना दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

हेनरी का इंटरनेशनल करियर
हेनरी ने अब तक 25 टेस्ट में 95 विकेट लिए और 600 रन बनाए है। 82 वनडे में 141 विकेट झटके। जबकि 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 20 विकेट लिए हैं।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

IPL में आज LSG vs PBKS:लखनऊ पर होमग्राउंड में जीतने की चुनौती, यहां टीम पंजाब से कभी नहीं जीती; पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज का 11वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहाही वाजपेयी स्टेडियम में होगा। लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है, वहीं पंजाब ने 2 में से एक मैच जीता है और एक में टीम को हार मिली है। पूरी खबर…

विराट और गंभीर बीच मैच में गले मिले:सिक्स पड़ने के बाद हर्षित ने डुप्लेसी को आउट किया, मैक्सवेल के 2 कैच छूटे; मोमेंट्स​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और KKR के मेंटर गौतम गंभीर एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए। दोनों के बीच पिछले सीजन बहस हुई थी।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *