
83 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के तीन बीम बीच से टूटकर गिरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर क्षेत्र के गांव माजरा माली की मडैया में 83 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के तीन बीम बीच से टूटकर गिर गए। बताया जा रहा है कि दो बीम टूटकर नीचे गिर गए, जबकि एक बीम पिलर पर रखा हुआ ही टूट गया। पुल के बीम टूटने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा कि ठेकेदार ने भाजपा को कितना चंदा दिया है। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। पुल के बीम टूटने की घटना पर डीएम सीपी सिंह ने सीडीओ कुलदीप मीना की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।