मेलबर्न: वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner), हरफनमौला एश्टन एगर (Ashton Agar) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को वर्ष 2024.25 के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) से बाहर रखा गया है।
विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और तेज गेंदबाज माइकल नासिर को भी अनुबंध नहीं मिल सका है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार 23 खिलाड़ियों को अनुबंध दिये गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के अलावा भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। वॉर्नर का अनुबंध से बाहर रखन तय था जो टी20 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं। इस समय वह भारत में आईपीएल खेल रहे हैं।
Plenty of new faces in Australia’s Central Contract list; Stoinis misses out
Read @ANI Story | https://t.co/gIsFjQFhB0#Cricket #CricketAustralia #Australia #MarcusStoinis #SteveSmith #PatCummins pic.twitter.com/zyS0iyQv5b
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची:
सीन एबोट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, टॉड मरफी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
(एजेंसी)