Time Capsule सालों से बंद शॉपिंग मॉल जमीन से बाहर आयी यह चीज

Time Capsule: अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्थित फॉरेस्ट एकर्स इलाके में रिचलैंड शॉपिंग मॉल सालों से बंद पड़ा था. उसे तोड़कर नयी बिल्डिंग बनाने की तैयारी की जा रही है. इस पुराने मॉल को ध्वस्त करने के समय मजदूरों के हाथ एक टाइम कैप्सूल लगा है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फिर से दफनाया जाएगा

फॉरेस्ट एकर्स सिटी काउंसिलमैन, स्टीफन ओलिवर ने इसे लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोचक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में कैप्शन में स्टीफन ने लिखा है कि रिचलैंड मॉल से एक छोटा खजाना मिला है. यह टाइम कैप्सूल सुरक्षित है और मॉल के पीछे नये फॉरेस्ट एकर्स पार्क में इसे दफनाया जाएगा.

Bizarre News: अब गर्लफ्रेंड को ले जाएं अंतरिक्ष में डिनर डेट पर, जानिए कितने पैसे होंगे खर्च

इंटरनेट पर छेड़ दी दिलचस्प चर्चा

फॉरेस्ट सिटी एकर्स काउंसिलमैन ने जो पोस्ट शेयर की है, उसके अनुसार, यह  अजीबोगरीब चीज रिचलैंड मॉल एंड सेंटर का एक टाइम कैप्सूल है. इसे 20 जनवरी 2000 ईस्वी को रखा गया था और इसे 20 जनवरी 2033 ईस्वी को खोला जाएगा. आपको बता दें कि रिचलैंड मॉल आम जनता के लिए बंद हो चुका है और इसमें तोड़फोड़ का काम चल रहा है. इस कार्यवाही में टाइम कैप्सूल के रूप में दिलचस्प और रहस्मय बॉक्स मिला है, जिसने इंटरनेट पर एक दिलचस्प चर्चा छेड़ दी है.

टाइम कैप्सूल क्या होता है?

टाइम कैप्सूल या काल पात्र एक ऐसे बॉक्स या कंटेनर को कहते हैं, जिसकी मदद से वर्तमान दुनिया से जुड़ी जानकारियों को भविष्य या दूसरी दुनिया में भेजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई साल 2024 के समय से जुड़ी जानकारी को साल 3024 में लोगों तक पहुंचाना चाहे, तो वह इस चीज का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले वर्तमान दुनिया से जुड़ी जानकारी को किसी ऐसे स्वरूप और बॉक्स में संग्रह कर रखना होगा, जो हजार साल के बाद भी सुरक्षित रहे. इसके बाद उसे किसी ऐसी जगह दफनाना होगा, जहां साल 3024 में लोग खुदाई करें और उन्हें खुदाई के दौरान यह टाइम कैप्सूल मिल सके.

Bizarre: डिजिटल इंडिया में भिखारी ने गले में लटकाया QR कोड, अब छुट्टे का बहाना नहीं कर पाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *