Raveena Tandon Anushka Kaushik Interview For Patna Shuklla Film Produced By Arbaaz Khan Disney Plus Hotstar – Entertainment News: Amar Ujala

फिल्म ‘पटना शुक्ला’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में रवीना टंडन एडवोकेट की भूमिका में नजर आएंगी। उनके अलावा अनुष्का कौशिक भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है। ‘पटना शुक्ला’ कल यानि 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म की दोनों हीरोइनों रवीना और अनुष्का से एक खास बातचीत।




रवीना टंडन ने अपने किरदार को लेकर कहा, ‘यह पहली बार है जिसमें मैं एडवोकेट का रोल अदा कर रही हूं। इससे पहले मैंने कोई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म या शो नहीं किया है। यह पहली फिल्म है, जिसमें एक कोर्ट रूम ड्रामा में एडवोकेट का किरदार निभाती दिखूंगी। मुझे पर्सनली कोर्ट रूम ड्रामा और क्राइम थ्रिलर बहुत पसंद हैं। ये दोनों शैली मैं बार-बार देखना चाहती हूं’।


अनुष्का कौशिक ने कहा, ‘मैं रिंकी कुमारी का रोल निभा रही हूं। वह एक रिक्शेवाले की बेटी है और बहुत प्रतिभाशाली है। रिंकी का कहना है कि मैंने कुछ बहुत बड़ा नहीं किया है, जो 99.9 प्रतिशत नंबर ले आई हूं। मेरा यह कहना है कि मेरे 65 प्रतिशत नंबर हैं और यह नंबर मैंने कमाए हैं। यह मेरी मेहनत की कमाई है और कोई भी पैसे देकर या स्कैम करके मुझसे नहीं छीन सकता। यह एक ऐसे लड़की की कहानी जिसके लिए दस हजार रुपये कैसे खर्च करने हैं, निवेश करने हैं, बहुत बड़ी बात है। ऐसे इंसान से उसकी मार्कशीट, उसका पूरा भविष्य छीन लेना बड़ी बात है। वह कह रही है मुझे लड़ना है। मुझे नहीं पता कि मुझे कहां लड़ना है, पर लड़ना है’।

Govinda Joins Shiv Sena: शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें


फिल्म के बारे में तो नहीं कहूंगी, लेकिन पर्सनली मैं वकालत और जज वाली पृष्ठभूमि से आई हूं। मेरे ताया जी लॉयर थे मध्य प्रदेश में। मेरे दादा जी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट में जज रहे हैं। अलग-अलग जिलों में उनकी पोस्टिंग होती थी। बचपन से उन्हें देखा। इसलिए मुझे बचपन से इसमें रुचि थी। फिर मेरे पति तो कहते ही हैं कि मैं बहस इतनी अच्छी करती हूं कि मुझे वकील ही होना चाहिए था’। रवीना से जब पूछा गया कि ‘कर्मा’ के बाद अब नई फिल्म में नई भूमिका। कैसा अनुभव रहा? इस पर रवीना ने कहा, ‘हमारे ऊपर है कि हम अपना व्यक्तित्व कैसे बनाते हैं। लेकिन, हर व्यक्ति में हर किरदार रहता है। इंद्राणी की पर्सनैलिटी इस किरदार से बिल्कुल अलग है। अरण्यक की पहाड़ी पुलिस अफसर की पर्सनैलिटी इन सभी से बिल्कुल अलग थीं’।

Doctor Who Trailer: ‘डॉक्टर हू’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, इंदिरा वर्मा के किरदार से भी उठा पर्दा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *