Shraddha confirms relationship with Rahul Modi! | राहुल मोदी के साथ श्रद्धा ने कंफर्म किया रिलेशनशिप!: R अक्षर का पेंडेंट पहने दिखीं, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की तस्वीरें

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में वो R अक्षर का पेंडेंट पहने दिखाई दी हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस यह अटकलें लगा रहे हैं कि उन्होंने राहुल मोदी के नाम का पेंडेंट पहना है।

पिछले कई दिनों से राहुल मोदी को श्रद्धा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था। इसी महीने दोनों को साथ में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में देखा गया था। राहुल मोदी तू झूठी मैं मक्कार, पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के राइटर हैं।

श्रद्धा ने यह पोस्ट बीते रविवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- कुछ नहीं ब्रो। संडे है तो कुछ नहीं कर रही।

इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर पूछा है- यह R नाम वाले लॉकेट का क्या रहस्य है जी। वहीं, दूसरे फैन ने लिखा- राहुल मोदी इज द रीजन।

श्रद्धा और राहुल जल्द करते थे रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
एक सूत्र ने हाल में ही हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि श्रद्धा और राहुल जल्द ही अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। सूत्र का यह भी कहना था कि वो एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाने से डरते नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो अपने रिश्ते को आसानी से पब्लिक डोमेन में लाएंगे। एक सही समय पर ही वो इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा है क्योंकि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा जल्द ही स्त्री 2 में दिखाई देंगी। इस कॉमेडी हॉरर फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *