17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट ‘डंब बिरयानी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह एक 6 पार्ट की लिमिटेड पॉडकास्ट सीरीज जिसमें अरहान अपने दो दोस्तों देव रायानी और आरुष वर्मा के साथ नजर आएंगे। वहीं इसके ट्रेलर में मलाइका और अरबाज के अलावा सलमान खान भी नजर आ रहे हैं।
जल्द यूट्यूब पर होगी रिलीज
शनिवार को अरहान ने सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह पॉडकास्ट तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द बुना गया है जिसे पिछले साल की गर्मियों में शूट किया गया था। यह सीरीज जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज होगी। इसे आदि शेखावत और सायशा शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

ट्रेलर की शुरुआत में अरहान कैब में बैठे अपने से बात करते नजर आते हैं।
सलमान पूछते हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा?
ट्रेलर की शुरुआत में अरहान कैब में बैठकर ओरी और अपने दोस्तों के साथ डिस्कशन कर रहे हैं। इस दौरान अरहान अपनी मां मलाइका अरोड़ा की फिल्म ‘हाउसफुल’ पर चर्चा करते हैं। अरहान बोलते हैं कि अपने पॉडकास्ट के लिए वो लाफिंग गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे ‘हाउसफुल’ में किया था, क्योंकि उनकी मॉम उस फिल्म में थी। यह सुनकर सब हंसते हैं।

ट्रेलर में अरहान के साथ चाचा सोहेल खान, पिता अरबाज खान और मां मलाइका अरोड़ा भी नजर आ रहे हैं।
अरबाज बोले- बेटा खूब मेहनत करनी पड़ेगी
इसके बाद अरहान के पिता अरबाज उन्हें और उनके दोस्तों को हार्ड वर्क की इम्पोर्टेंस बताते हैं। वो कहते हैं कि आप सभी को खूब मेहनत करनी पड़ेगी। ट्रेलर में मलाइका भी अपने दोस्तों के साथ और बेटे अरहान से चर्चा करती नजर आती हैं। ट्रेलर के लास्ट में सलमान खान भी नजर आते हैं।

इस सीरीज के ट्रेलर के लास्ट में सलमान खान भी नजर आते हैं।
कई सेलेब्स ने किया अरहान का सपोर्ट
अरहान के इस प्रोजेक्ट के ट्रेलर को करण जौहर, करीना कपूर, कटरीना कैफ, गौरी खान और फराह खान समेत कई बड़े सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है। सभी अरहान का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।

अरहान के इस ट्रेलर पर अरबाज की सेकेंड वाइफ शूरा खान ने भी रिएक्शन दिया है।



साल 2002 में जन्मे अरहान ने यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने हाल ही में एक फिल्म प्रोजेक्ट पर करण जौहर को असिस्ट किया था।