Sensex Closing Bell:शेयर बाजार में तीन दिन की बढ़त पर ब्रेक; सेंसेक्स 169 अंक टूटा, निफ्टी 21450 से फिसला – Sensex Closing Bell Share Market Closing Today Sensex Nifty Share Market News And Updates

Sensex Closing Bell Share Market Closing Today Sensex Nifty Share Market News and Updates

शेयर बाजार
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तगड़ी मुनाफावसूली दिखी। इस दौरान बाजार में बीते तीन दिन के दौरान जारी बढ़त पर ब्रेक लग गया। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स पिछले हफ्ते नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने बाद सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 38 अंक फिसलकर 21,418 के स्तर पर आ गया। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई। दूसरी ओर, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 969 अंक चढ़कर 71,483 के स्तर पर बंद हुआ था।

वेदांता देगी 11 रुपये प्रति शेयर का लाभांश, 4089 करोड़ रुपये का करेगी भुगतान

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता के निदेशक मंडल ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष (FY 23-24) के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश भुगतान को मंजूरी दे दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 11 रुपये प्रति शेयर के लाभांश से उसे कुल 4,089 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

वेदांता ने लाभांश भुगतान के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड तारीख 27 दिसंबर निर्धारित की है। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी द्वारा पहला अंतरिम लाभांश भुगतान 18.50 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को फिर से बैठक होगी जिसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के जरिये धन जुटाने पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। 

सोमवार को एनएसई पर वेदांता का शेयर 1.4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 260.70 रुपये पर बंद हुआ। इंट्राडे में कंपनी का शेयर तीन महीने के उच्च स्तर 263.50 रुपये पर पहुंचे। सालाना आधार पर खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के शेयरों में 15% से अधिक का नकारात्मक रिटर्न देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *