सेफ्टी का ध्यान देने वालों के लिए आ रही ये नई धांसू कार, कंपनी ने उठाया पर्दा; बैठने के बाद मिलेगा स्पोर्ट कार का मजा

फॉक्सवैगन ने नई टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट (Volkswagen new Virtus GT Plus Sport) के साथ नई वर्टस GT प्लस स्पोर्ट कॉन्सेप्ट को भी अनवील कर दिया है। टाइगुन की तरह न्यू वर्टस में भी रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है। हालांकि, कंपनी फिलहाल इसे एक कॉन्सेप्ट कह रही है, जो इस साल के अंत में उत्पादन में आ जाएगी।

कंपनी इस ई-स्कूटर पर दे रही फ्री एडवांटेज पैकेज, पूरे 27000 रुपए का मिलेगा फायदा

वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट में क्या नया?

ऐसा बहुत कुछ नहीं है, जो नई वर्टस को अलग करता हो। मौजूदा जीटी लाइन वैरिएंट पहले से ही अलॉय व्हील, रूफ, विंग मिरर और बंपर के लिए ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ आते हैं। नई बात यह है कि फ्रंट और रियर के बंपर और ग्रिल पर क्रोम लाइनिंग को भी ब्लैक कर दिया है। डोर के हैंडल में एक नया डार्क क्रोम फिनिश है। ग्रिल और फेंडर पर जीटी बैज अब रेड कलर में हो गए हैं और ब्रेक कैलीपर्स भी इसी तरह हैं।

वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट के इंटीरियर में नई टाइगुन के जैसे रेड हाइलाइट्स और रेड एंट्री लाइटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर (रेगुलर मॉडल में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर मिलता है) मिलता है। इसमें और कोई वृद्धि नहीं की गई है।

वैरिएंट और पावरट्रेन लाइन-अप

संभावना है कि वर्टस के ट्रिम लाइन-अप को भी टाइगुन की तरह अपडेट किया जाएगा। ट्रिम्स को संभवतः उनके लुक के आधार पर अलग किया जाएगा न कि पावरट्रेन विकल्पों के आधार पर, जिसका मतलब है कि लाइन-अप को क्रोम, स्पोर्ट और जीटी एज ट्रिम्स में अपडेट किया जा सकता है। इसका अनिवार्य रूप से मतलब यह होगा कि 1.0-लीटर TSI इंजन GT लाइन ट्रीटमेंट के साथ भी उपलब्ध होगा।

इंजन पावरट्रेन

इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में इंजन के आधार पर 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं।

नई मारुति डिजायर को मिला बड़ा अपडेट, अब मिलेगा वरना को टक्कर देने वाला फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *