Vivo T3 5G smartphone launch| price and specification | वीवो T3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 50MP प्रायमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी; शुरुआती कीमत ₹19,999

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज T-सीरीज का नया स्मार्टफोन ‘वीवो T3 5G’ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह सबसे तेज स्मार्टफोन है।

वीवो T3 5G स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : वीवो T3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1800 नीट्स की पीक ब्राइटनेस और 2400 × 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा।
  • फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : वीवो T3 स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹2000 का डिस्काउंट
बायर्स 27 मार्च दोपहर 12 बजे से ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.vivo.com और अन्य रिटेल चैनल पार्टनर्स के जरिए खरीद सकेंगे। HDFC बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को कंपनी 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *