Japan RRR Screening Viral Video; SS Rajamouli Receives Gift From Fan | जापान में RRR की स्क्रीनिंग पर पहुंचे राजामौली: 83 साल की बुजुर्ग फैन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, जापानी थिएटर्स में 500 दिनों से चल रही फिल्म

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों वाइफ रमा राजामौली के साथ जापान में हैं। वहां वो अपनी फिल्म RRR की स्क्रिनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। यहां एक 83 साल की बुजुर्ग फैन ने राजामौली को ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट किए। इस फैन का शुक्रिया अदा करते हुए राजामौली ने एक ट्वीट भी शेयर किया।

राजामौली ने जापान से कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है।

राजामौली ने जापान से कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है।

1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं बुजुर्ग फैन
यह ट्वीट शेयर कर राजामौली ने बताया कि जापान में लोग अपने चहेतों को अच्छी सेहत और गुड लक विश करने के लिए ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट करते हैं। यह बुजुर्ग महिला हमारे लिए 1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं और फिल्म काे खूब दुआएं दीं, क्योंकि ‘RRR’ देखकर वो बहुत खुश हुईं।’

इस बुजुर्ग फैन ने राजामौली को एक कार्ड भी गिफ्ट किया। इस पर लिखा है, ‘मैं 83 साल की हूं और मैं हर रोज RRR के साथ डांस करना चाहती हूं। राजामौली गारू, वेलकम टू जापान।’

इस बुजुर्ग फैन ने राजामौली को एक कार्ड भी गिफ्ट किया। इस पर लिखा है, ‘मैं 83 साल की हूं और मैं हर रोज RRR के साथ डांस करना चाहती हूं। राजामौली गारू, वेलकम टू जापान।’

ऑफिशियल पेज ने भी शेयर किया वीडियो
फिल्म ‘RRR’ के ऑफिशियल पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजामौली थिएटर्स में वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए फिल्म की टीम ने लिखा, ‘ओरिजिनल थिएटर रिलीज को 752 दिन और जापान में इस फिल्म का रिलीज हुए 513 दिन हो चुके हैं। अभी भी हम 6000 किमी दूर हमारे होमटाउन हैदराबाद से लोगों का फिल्म के प्रति प्यार बरसता देख सकते हैं। लव यू ऑडियंस।’

जापान में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वीडियो बनाते राजामौली।

जापान में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वीडियो बनाते राजामौली।

सोशल मीडिया पर जापानी से राजामौली और फिल्म के फैंस के कई वीडियोज वायरल हैं। जापान में इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म जापान के थिएटर्स में बीते 500 दिनों से चल रही है। डालें एक नजर..

इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कई जापानी फैंस से मुलाकात की।

इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कई जापानी फैंस से मुलाकात की।

जापान में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई जापानी फीमेल फैंस साड़ी और सूट पहनकर फिल्म देखने पहुंची थीं।

जापान में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई जापानी फीमेल फैंस साड़ी और सूट पहनकर फिल्म देखने पहुंची थीं।

थिएटर में भी कई फैंस ने राजामौली का स्वागत किया। कुछ तो उनका फेस मास्क तक लगाकर आए थे।

थिएटर में भी कई फैंस ने राजामौली का स्वागत किया। कुछ तो उनका फेस मास्क तक लगाकर आए थे।

यह फोटो जापान के एक फैन ने शेयर की जो फिल्म की स्क्रिनिंग पर राजामौली से मिलने नहीं जा सका। उसने लिखा, ‘थिएटर नहीं जा पाया तो मैंने अपने घर पर ही डायरेक्टर राजामौली का स्वागत किया है।’

यह फोटो जापान के एक फैन ने शेयर की जो फिल्म की स्क्रिनिंग पर राजामौली से मिलने नहीं जा सका। उसने लिखा, ‘थिएटर नहीं जा पाया तो मैंने अपने घर पर ही डायरेक्टर राजामौली का स्वागत किया है।’

हाल ही में दो जापानी फैंस ने मुंबई के महाबलेश्वर से एक वीडियो शेयर किया था। दोनों उस लोकेशन पर पहुंचे जहां फिल्म का गाना ‘दोस्ती’ शूट हुआ था और वहां पहुंचकर गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश की।

हाल ही में दो जापानी फैंस ने मुंबई के महाबलेश्वर से एक वीडियो शेयर किया था। दोनों उस लोकेशन पर पहुंचे जहां फिल्म का गाना ‘दोस्ती’ शूट हुआ था और वहां पहुंचकर गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश की।

डेढ़ साल पहले जापान में रिलीज हुई थी फिल्म
राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट स्टारर फिल्म ‘RRR’ 25 मार्च 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। हालांकि, जापान में इसे अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया। उस वक्त राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण फिल्म को प्रमोट करने के लिए जापान गए थे। तब से लेकर अब तक बीते डेढ़ साल से यह फिल्म वहां थिएटर्स में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *