Urmila Matondkar Career debut at age of 3 in films one decision ruined career now do not have wortk

ये हसीना कोई और नहीं उर्मिला मातोंडकर हैं जिन्होंने  अपना फिल्मी सफर 3 साल की उम्र में 1977 की फिल्म ‘कर्म’ से शुरू किया था. उन्हें 1983 की हिट फिल्म ‘मासूम’ में तीन चाइल्ड आर्टिस्ट  में से एक की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने लीड रोल प्ले किया था.

ये हसीना कोई और नहीं उर्मिला मातोंडकर हैं जिन्होंने अपना फिल्मी सफर 3 साल की उम्र में 1977 की फिल्म ‘कर्म’ से शुरू किया था. उन्हें 1983 की हिट फिल्म ‘मासूम’ में तीन चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने लीड रोल प्ले किया था.

1991 में रिलीज़ ‘नरसिम्हा’ के साथ उर्मिला ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पारी की शुरुआत की. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘चमत्कार’ जैसी कुछ औसत और सेमी-हिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बना ली.

1991 में रिलीज़ ‘नरसिम्हा’ के साथ उर्मिला ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पारी की शुरुआत की. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘चमत्कार’ जैसी कुछ औसत और सेमी-हिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बना ली.

1995 में आई राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ उर्मिला के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. उर्मीला 'रंगीला गर्ल' के नाम से फेमस हो गई थीं,

1995 में आई राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ उर्मिला के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. उर्मीला ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से फेमस हो गई थीं,

‘रंगीला’ में उनकी परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेजेंस और सेंसुअस डांस ने उन्हें रातों-रात सेक्स सिंबल बना दिया और वह इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में से एक बन गईं.

‘रंगीला’ में उनकी परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेजेंस और सेंसुअस डांस ने उन्हें रातों-रात सेक्स सिंबल बना दिया और वह इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में से एक बन गईं.

इसके बाद उर्मिला ने कईं शानदार फिल्में की जिन्में ‘जुदाई’, ‘सत्या’ और ‘खूबसूरत’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. 2003 में आई  हॉरर थ्रिलर ‘भूत’ में उर्मिला की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.

इसके बाद उर्मिला ने कईं शानदार फिल्में की जिन्में ‘जुदाई’, ‘सत्या’ और ‘खूबसूरत’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. 2003 में आई हॉरर थ्रिलर ‘भूत’ में उर्मिला की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.

2000 के दशक में उर्मिला की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं. और इसी के साथ उनका करियर का ग्राफ भी गिरने लगा था.

2000 के दशक में उर्मिला की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं. और इसी के साथ उनका करियर का ग्राफ भी गिरने लगा था.

उन्होंने क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म ‘एक हसीना थी’ भी की लेकिन लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता उनसे काफी हद तक दूर रही.

उन्होंने क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म ‘एक हसीना थी’ भी की लेकिन लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता उनसे काफी हद तक दूर रही.

2008 में, उन्होंने Karzzzz में अभिनय किया, जो 1980 के दशक की क्लासिक फिल्म Karz की रीमेक थी. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया, श्वेता कुमार, डिनो मोरिया और डैनी डेन्जोंगपा भी थे. यह फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली रूप से असफल रही और इसी के साथ उर्मिला का करियर भी जैसे बर्बाद हो गया.

2008 में, उन्होंने Karzzzz में अभिनय किया, जो 1980 के दशक की क्लासिक फिल्म Karz की रीमेक थी. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया, श्वेता कुमार, डिनो मोरिया और डैनी डेन्जोंगपा भी थे. यह फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली रूप से असफल रही और इसी के साथ उर्मिला का करियर भी जैसे बर्बाद हो गया.

इसी साल उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ रिलीज़ हुई.इसके बाद से  उर्मिला किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि कईं सालों बाद एक्ट्रेस एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आईं थीं.

इसी साल उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ रिलीज़ हुई.इसके बाद से उर्मिला किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि कईं सालों बाद एक्ट्रेस एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आईं थीं.

फिलहाल उर्मिला फिल्मों से दूर हैं और ग्लैमर की चकाचौंध से दूर जिंदगी गुजार रही हैं.

फिलहाल उर्मिला फिल्मों से दूर हैं और ग्लैमर की चकाचौंध से दूर जिंदगी गुजार रही हैं.

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिज़नेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से 3 मार्च 2016 में शादी की थी. फिलहाल उर्मिला अपनी फैमिली लाइफ में ही बिजी हैं.

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिज़नेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से 3 मार्च 2016 में शादी की थी. फिलहाल उर्मिला अपनी फैमिली लाइफ में ही बिजी हैं.

Published at : 18 Mar 2024 08:53 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *