AISSEE Sainik School Result 2024 Declared Check at exams.nta.ac.in result released by NTA direct link steps to check

AISSEE Sainik School Result 2024 Released: एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट क्लास 6 और 9 के लिए रिलीज किया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – exams.nta.ac.in/AISSEE/. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे भी साझा किए गए हैं.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बाबात जारी नोटिस में एनटीए ने कहा है कि, परीक्षा के परिणाम इस वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स लॉगिन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, स्कोरकार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं. इसके साथ ही एलिजबिलिटी क्राइटेरिया, सेल्फ- डिक्लयरेशन और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जो कैंडिडेट्स द्वारा काउंसलिंग के समय प्रस्तुत किए जाने हैं उन्हें वैरीफाई करा लें. ये एडमिशन प्रोसेस के विभिन्न स्टेजेस में जिन नियमों के तहत होना है, उनका पूरा ध्यान रखें.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी exams.nta.ac.in पर.
  • यहां सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 नाम का कॉलम दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो पर अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर आदि डालें और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और स्कोरकार्ड का प्रिंट निकालकर रख लें.
  • ये परीक्षा एकेडमिक सेशन 2024-25 के 33 सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी.
  • जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
  • परीक्षा में हासिल की गई रैंक के मुताबिक उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.
  • एनटीए ने केवल एंट्रेंस एग्जाम लिया है, उसकी जिम्मेदारी यहीं तक थी. आगे की प्रक्रिया स्कूलों की जिम्मेदारी है.

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें: सात समंदर पार जाकर संवारना चाहते हैं करियर तो करें ये कोर्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *