Smriti Irani has also worked in McDonald’s | स्मृति ईरानी ने मैकडॉनल्ड्स में भी काम किया है: बोलीं- ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर ने 1800 प्रतिदिन की सैलरी पर काम दिया था

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि एक ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर ने उन्हें टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि करियर के शुरुआत में कमाई बहुत कम थी, जिस वजह से तंगी का भी आलम रहा।

स्मृति ईरानी ने बतौर फैशन मॉडल और टीवी प्रोड्यूसर भी काम किया है।

स्मृति ईरानी ने बतौर फैशन मॉडल और टीवी प्रोड्यूसर भी काम किया है।

ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर के शो में काम मिला
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया, मुझे टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम पर्सनालिटी की वजह से काम नहीं मिला। दरअसल, एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी बैठे थे जिन्होंने मुझे दूर से देखा और मुझे रोकने के लिए कहा। ज्योतिषी का नाम जनार्दन था और उन्होंने कहा कि मैं एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनूंगी। उन्होंने एकता से कहा कि अगर वो मेरे साथ काम करेंगी तो मैं देश में बहुत फेमस हो जाऊंगी।

मुझे नहीं पता था कि एकता भी पंडित के पीछे मौजूद थीं। मैं तो एक दूसरे शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी। ज्योतिषी की बात सुन एकता तुरंत मेरे पास आईं और पूछा कि मैं कौन सा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आई हूं।

मैकडॉनल्ड्स में 1800 रुपए महीने की सैलरी पर काम करती थीं
उस वक्त मैं मैकडॉनल्ड्स में नौकरी कर रही थी। वहां पर मेरी महीने की कमाई 1800 रुपए थी। जबकि उस शो के लिए मुझे 1200-1300 रुपए मिलने वाले थे। ऐसे में हर दिन का 1200 रुपए कहीं बेहतर था।

यह सब जानने के बाद एकता ने वह कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और 1800 रुपए प्रति दिन की सैलरी पर मुझे तुलसी विरानी के रोल में कास्ट करने का फैसला किया। यह देख मैं चौंक गई थी। जहां मैं बर्तन धोकर महीने का 1800 रुपए कमाती थी, अब मुझे हर दिन 1800 रुपए मिलने वाले थे। यह पल वाकई मेरे लिए बहुत खास था। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने लॉटरी जीत ली हो।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को जबकि फाइनल एपिसोड 6 नवंबर 2008 को टेलिकास्ट हुआ था। स्मृति ने इसमें तुलसी का किरदार निभाया था।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को जबकि फाइनल एपिसोड 6 नवंबर 2008 को टेलिकास्ट हुआ था। स्मृति ने इसमें तुलसी का किरदार निभाया था।

मिसकैरेज के बावजूद काम करती रहीं थीं स्मृति
इस सीरियल की शूटिंग के वक्त स्मृति को काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था। वो दो शिफ्ट में काम करती थीं। दिन में वो रवि चोपड़ा की रामायण जबकि शाम वाले शिफ्ट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए शूट करती थीं। एक समय की बात है जब वो शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट हो गई। घर जाते समय उनका मिसकैरेज हो गया था।

मिसकैरेज के बावजूद उन्हें अगले दिन शूट पर बुलाया गया। स्मृति के मुताबिक उनके साथ काम कर रहे को-एक्टर्स ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के कान भर दिए थे कि मिसकैरेज वाली बात झूठ है। इसके जवाब में स्मृति अगले दिन मेडिकल की रिपोर्ट लेकर एकता के पास गई थीं। उन्होंने एकता से कहा कि अगर उनका भ्रूण बचा होता तो प्रूफ के तौर पर वो भी लेकर आतीं।

इसी शो की बदौलत राजनीति के शीर्ष पर पहुंची
इसी सीरियल के बदौलत स्मृति को पहचान मिली और उन्होंने इस पहचान को भुनाते हुए पॉलिटिक्स जॉइन कर लिया। आज वो देश की सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी तक को मात दे दी थी। आज वो मोदी कैबिनेट में महिला और बाल विकास मंत्रालय देख रही हैं। इसके अलावा वो पहली नॉन मुस्लिम हैं जिन्हें अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *