छोटा पैकेट बड़ा धमाका, मारुति की इस SUV को लॉन्च हुए सालभर भी नहीं बीते, बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने साल 2023 के अप्रैल महीने में मोस्ट अवेटेड फ्रोंक्स को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के साथ ही इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV ने ग्राहकों का दिल जीतना शुरू कर दिया। मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) फाइनेंशियल ईयर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार बन गई। मारुति फ्रोंक्स ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान कुल 1,22,204 यूनिट कार की बिक्री की। फ्रोंक्स की एवरेज मासिक बिक्री 11,109 यूनिट रही है। जबकि नई लॉन्च हुई कार में दूसरे नंबर पर हुंडई एक्स्टर रही जिसे जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। हुंडई एक्सटर ने फरवरी तक सिर्फ 62,824 यूनिट कार की बिक्री की है जो फ्रोंक्स की तुलना में बहुत कम है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

मारुति फ्रोंक्स को 1 लाख यूनिट की बिक्री तक पहुंचने में सिर्फ 10 महीने लगे। बता दें कि ऐसा करने वाली मारुति फ्रोंक्स भारत में अब तक की सबसे तेज कार बन गई। अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स में 1.2 लीटर डुअल–जेट डुअल–वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89.73bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा, कार में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100.06bhp की अधिकतम पावर और 147.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

बैंक बैलेंस रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में महिंद्रा की 3 नई कार

9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है कार

अगर फीचर्स की बात करें तो फ्रोंक्स में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक हेडलैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, शार्क फिन एंटीना और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, केबिन के अंदर, आपको 9-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा और वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। बता दें कि मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *