‘Jhanak’ fame actress Dolly Sohi passes away | ‘झनक’ फेम डॉली सोही का 48 की उम्र में निधन: कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस, कुछ घंटे पहले हुई थी बहन अमनदीप की मौत

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी बहन अमनदीप की मौत के कुछ घंटों बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 48 साल की उम्र में डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। डॉली की बहन अमनदीप सोही की मौत बीती रात हुई थी। अमनदीप की मौत पीलिया के कारण हुई। वहीं डॉली की मौत कैंसर के कारण हुई। डॉली के भाई मनु सोही ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

डॉली सोही ने कई टीवी शो में काम किया था।

डॉली सोही ने कई टीवी शो में काम किया था।

ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक , डॉली के परिवार ने कहा- डॉली की मौत आज सुबह ही हुई है। बेटी की मौत से हम सभी सदमे में हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा। बता दें कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन अमनदीप सोही का निधन हो गया है। वहीं कुछ ही देर बाद दूसरी बहन डॉली सोही के निधन की भी खबर आई।

अमनदीप सोही को टीवी शो 'बदतमीज दिल' से फेम मिला था।

अमनदीप सोही को टीवी शो ‘बदतमीज दिल’ से फेम मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *