डीलरशिप पर पहुंचने लगी हुंडई की ये नई SUV, लॉन्चिंग से पहले लगी खरीदने की लंबी लाइन; 11 मार्च को होगी लॉन्च

हुंडई क्रेटा N लाइन 11 मार्च 2024 को अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। हुंडई ने आधिकारिक तौर पर फरवरी 2024 के अंत में ही घरेलू बाजार में क्रेटा-N लाइन की बुकिंग शुरू कर दी थी। इसे 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। मार्केट में एंट्री से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की फोटो सामने आ चुकी हैं। यह कुछ ही हफ्ते पहले फेसलिफ़्टेड क्रेटा के लॉन्च के तुरंत बाद आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

झटका! इस दिन से महंगी हो जाएंगी टाटा की ये गाड़ियां, कीमत बढ़ने से पहले खरीद लें

हुंडई क्रेटा N लाइन (Creta N Line) में रेगुलर मॉडल की तुलना में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह कई सुधार किए गए हैं। इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अपने लिए इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं। रियल वर्ल्ड में हुंडई क्रेटा-N लाइन की फोटोज सामने आई हैं, क्योंकि यह देश भर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।

18-इंच के अलॉय व्हील्स

हुंडई क्रेटा N लाइन (Hyundai Creta N Line) के एक्सटीरियर हिस्से में सिग्नेचर N लाइन का खास फ्रंट ग्रिल सेक्शन और लोगो दिखाई देता है। इसमें एक स्पोर्टी फ्रंट बम्पर डिजाइन मिलती है। इसकी शार्प डिजाइन फ्रंट और रियर रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है। इसमें नए डिजाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

ADAS सेफ्टी फीचर से लैस

SX (O) ग्रेड के आधार पर क्रेटा N लाइन में एक ब्लैक इंटीरियर थीम, स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर रेड इंसर्ट, सीट्स और गियर लीवर पर N ब्रांडिंग, रेड लाइ एंट्री लेवल एंबिएंट, एल्यूमीनियम पैडल आदि शामिल हैं। फीचर लिस्ट में एक डुअल-पेन सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल 2 ADAS, डुअल-जोन ऑटो AC, वायरलेस चार्जर आदि शामिल हैं।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई क्रेटा N लाइन 1.5 लीटर टर्बो GDi चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 160ps की अधिकतम पावर आउटपुट और 253nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन या तो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCT से जुड़ा होगा। यह N8 और N10 ट्रिम्स में उपलब्ध होगा।

अब पूरा होगा फॉर्च्यूनर लेने का सपना, टोयोटा लॉन्च करने जा रही ये सस्ती SUV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *