Pm Modi:सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी भी हुए हैरान? वायरल हुआ वीडियो – Rajasthan Cm Bhajan Lal Sharma Swearing Ceremony Announcer Calls Pm Modi Cm Video Viral

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Swearing ceremony announcer calls PM Modi CM video viral

मुख्यमंत्री बुलाए जाने पर पीएम मोदी सरकारी उद्घोषक की तरफ देखते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉ. डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी हैरान नजर आ रहे हैं। अब वीडियो में देखिए ऐसा क्या हुआ? 

दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई अव्यवस्था भी सामने आईं। 

एक चूक तो पीएम मोदी को लेकर भी हो गई। हुआ यह कि मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें आसन ग्रहण कराने के लिए सरकारी उद्घोषक ने बोलना शुरू किया और पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बता दिया। सरकारी उद्घोषक ने मोदी को मुख्यमंत्री बोला तो पीएम ने तुरंत उसकी तरफ देखा और काफी देर तक देखते रहे। 

12 दिसंबर को हुआ था मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा शुरू को गई थी। कई नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन 12 दिसंबर को भाजपा ने भजन लाल शर्मा के नाम का एलान कर सबको चौंका दिया था। शर्मा पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *