Ampere NXG Electric Scooter Features Explained; Price, Range And Specification | एम्पीयर Nxg इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने लॉन्च होगा: कंपनी का दावा – पिकअप ट्रक को खींचने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एम्पीयर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए इस महीने के लॉस्ट तक ‘एम्पीयर Nxg-द नेक्स बिग थिंग’ लॉन्च करने वाली है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पिकअप ट्रक को भी खींच सकता है।

कंपनी ने बताया कि ‘द नेक्स बिग थिंग’ एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 1860 किलो वजन वाले एक भरे हुए पिकअप ट्रक और उसमें बैठे दो पैसेंजर (करीब 140 किलो) के एक्स्ट्रा लोड को 2 किलोमीटर तक खींचा।

एम्पीयर Nxg: एक्सपेक्टेड प्राइस
कंपनी एम्पीयर Nxg – नेक्स बिग थिंग को भारत में ₹1.30 लाख से ₹ ​​1.50 लाख में लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग एम्पीयर Nxg का मुकाबला ओला S1 प्रो से होगा। इस स्कूटर का स्पेशल कश्मीर से कन्याकुमारी (K2K) स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे बायर्स ₹499 पेमेंट करके कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।

एम्पीयर Nxg पिकअप ट्रक को खींचने हुए। कंपनी का दावा है कि पिकअप ट्रक को खींचने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

एम्पीयर Nxg पिकअप ट्रक को खींचने हुए। कंपनी का दावा है कि पिकअप ट्रक को खींचने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (GEMPL) ने कच्छ के रेगिस्तान पर अपनी कंपनी का सबसे बड़ा लोगो बनाया। इसके लिए भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने GEMPL को सम्मानित किया है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (GEMPL) ने कच्छ के रेगिस्तान पर अपनी कंपनी का सबसे बड़ा लोगो बनाया। इसके लिए भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने GEMPL को सम्मानित किया है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CEO संजय बहल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से अवार्ड लेते हुए।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CEO संजय बहल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से अवार्ड लेते हुए।

एम्पीयर Nxg: बैटरी और रेंज
कंपनी ने अभी तक एम्पीयर Nxg के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वेबसाइट पर टीजर इमेज से पता चलता है कि बैटरी पैक राइडर की सीट के नीचे रहेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एम्पीयर के अपकमिंग Nxg इलेक्ट्रिक स्कूटर में 120 किलोमीटर राइडिंग रेंज मिल सकती है। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

एम्पीयर Nxg : डिजाइन और ब्रेकिंग
स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग, H-स्टाइल का LED हेडलैंप, एंगुलर फेयरिंग, लो सेट फ्लाई स्क्रीन और 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, फ्लश फुटपेग और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *