ब्रेजा, क्रेटा, स्कॉर्पियो, नेक्सन को छोड़, लोगों ने जमकर खरीदी ये छोटी SUV; फरवरी में बना दिया नंबर-1 मॉडल

देश के अंदर अब SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैचबैक सेगमेंट पर हावी होने लगी हैं। हैचबैक की तुलना में महंगी SUVs लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही हैं कि फरवरी 2024 में सेल्स का पूरा गणित ही बदल गया। दरअसल, पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में 6 मॉडल SUV सेगमेंट के रहे, जबकि 4 मॉडल हैचबैक के थे। SUV सेगमेंट में जिस मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा रही वो टाटा पंच है। पंच सेगमेंट में नंबर-1 और ओवरऑल कार सेल्स में नंबर-2 पोजीशन पर रही। पंच अपनी ही कंपनी की टॉप सेलिंग SUV नेक्सन से बहुत आगे निकल गई।

Tata Punch best suv in segment in February 2024

फरवरी 2024 की सेल्स की बात करें तो टाटा पंच की 18,438 यूनिट बिकीं। जनवरी में ये आंकड़ा 17,978 यूनिट का था। मारुति ब्रेजा 15,765 के साथ नंबर-2 पोजीशन पर रही। जनवरी में इसकी 15,303 यूनिट बिकी थीं। हुंडई क्रेटा 15,276 यूनिट के साथ नंबर-3 पर रही। जनवरी में इसकी 13,212 यूनिट बिकी थीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो 15,051 यूनिट के साथ नंबर-4 पोजीशन पर रही। जनवरी में इसकी 14,293 यूनिट बिकी थीं। टाटा नेक्सन की 14,395 यूनिट बिकीं। जवरी में इसकी 17,182 यूनिट बिकी थीं। मारुति फ्रोंक्स की 14,168 यूनिट बिकीं। जनवरी में ये आंकड़ा 13,643 यूनिट का था।

महीनेभर में ही निकल गई बलेनो की हेकड़ी, स्विफ्ट तो टॉप-10 से बाहर

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

अगले साल से खरीद पाएंगे ये फ्लाइंग कार, जानिए कितने KM सफर करेगी

सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *