nothing phone 2a launched; Camera Features And Specification Details | नथिंग का सबसे सस्ता समार्टफोन फोन 2a लॉन्च: इसमें ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप, ₹23,999 की शुरुआती कीमत

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना तीसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a लॉन्च कर दिया है। इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

कंपनी स्मार्टफोन को नथिंग फोन 1 और फोन 2 की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ लाई है। यह नथिंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है।

प्राइस और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि, 8GB+256GB की प्राइस 25,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत कंपनी ने 27,999 रुपए रखी है।

बायर्स इसे 12 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के खरीद सकेंगे। इस दिन फोन को खास ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 19,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह नथिंग के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो अपकमिंग नथिंग फोन 2a के साथ दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह नथिंग के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो अपकमिंग नथिंग फोन 2a के साथ दिखाई दे रहे हैं।

नथिंग फोन 2a का डिजाइन
फोन 2a में बैक पर पैनल पर यूनीक स्टाइल हॉरिजॉन्टल कैमरा माड्यूल दिया गया है, जिसके पास एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। डिवाइस के रियर पैनल पर 3 छोटी LED स्ट्रिप्स लाइट भी दी गई हैं, जो इसे अन्य मोबाइल से अलग बनाती है।

इसके साथ ही गिल्फ इंटरफेस नजर आता है। फोन में पीछे की तरह एक रेड कलर का स्क्वायर स्पॉट भी है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर फ्लैट पैनल दिया है। डिवाइस पतले बेजेल्स और पंच होल कटआउट से लैस है।

नथिंग फोन 2A: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की 10 बीट फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स की है।
  • प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 कस्टम स्किन मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *