नए अवतार में आई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिलेगा; अब कम समय में होगी फुल

एमजी कॉमेट को फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के रूप में एक बहुत जरूरी अपग्रेड मिला है। ये ईवी अब विभिन्न प्रकार की रेंज में उपलब्ध है। इन्हें एक्साइट FC (Excite FC) और एक्सक्लूसिव FC (Exclusive FC) नाम से पेश किया गया है। एमजी ने पुश, प्ले और पेस वैरिएंट को हटाकर अब एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव नाम के वैरिएंट पेश किए हैं। आइए जरा विस्तार से अब इनकी खासियत जानते हैं।

<span class=’webrupee’>₹</span>10 लाख से कम में लॉन्च हुई हुंडई की नई टर्बो वेन्यू SUV, जानिए इसकी खासियत

विदेशियों के दिमाग में घुसी इस कंपनी की कार, निर्यात में 510% की उछाल

एमजी कॉमेट ईवी के अपडेट

एमजी कॉमेट ईवी में अब फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेगा। कॉमेट का चार्जिंग समय 7 घंटे और 5 घंटे से घटकर 2 घंटे से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी सटीक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है।

टॉप वैरिएंट के फीचर्स

एमजी कॉमेट के टॉप वैरिएंट में AC फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ESP, रियर डिस्क ब्रेक, पावर फोल्डेबल ORVM, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड DRL, क्रीप मोड और बॉडी-कलर ORVM जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एमजी के उप-प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?

एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी लगातार नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी कीमत है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती ईवी है। हमने अपनी एमजी जेडएस और कॉमेट ईवी के नए वैरिएंट पेश किए हैं। हम ईवी यूज को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए ईवी जागरूकता बढ़ाने और एक मजबूत ईवी इको सिस्टम स्थापित करने पर भी जोर दे रहे हैं।

KTM ने इन दो धाकड़ बाइक्स को किया रिफ्रेश, फिर से नए कलर ऑप्शन में किया पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *