नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लावा ने आज यानी 5 मार्च को भारतीय बाजार में लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर किया है। भारतीय टेक कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्ब्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है।
कंपनी ने पहली बार इस सेगमेंट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दी है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन दो कलव ऑप्शन आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास में अवेलेबल है।
लावा ब्लेज कर्व 5G: प्राइस और अवेलेबिलिटी
लावा ने ब्लेज कर्व 5G को दो वैरिएंट में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। बायर्स इसे 11 मार्च दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लिडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकेंगे।
लावा ब्लेज कर्व 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी ने दिया है।
कैमरा : स्मार्टफोन का मेन 64MP कैमरा होगा। इसके साथ इसके रियर पैनल पर 8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल एंड्रॉयड 13 है। लेकिन कंपनी ने बताया है कि इसे दो OS अपग्रेडेशन यानी एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 मिलेगा। इसके अलावा इसमें तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
प्रोसेसर : परफॉर्मेंस से लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा।
बैटरी और चार्जिंग : लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
रैम और स्टोरेज : कंपनी ने लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

ग्राफिक: विपुल किशोर शर्मा