मुंबई: कार्तिक आर्यन ने अनीस बज़्मी की फिल्म हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुआ था और इसमें अक्षय कुमार लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ में उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली थी। तीसरे पार्ट में भी कार्तिक ही लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन इस साल फिर रूह बाबा बनकर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर कार्तिक आर्यन ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। इससे पहले कार्तिक आर्यन ने ही फिल्म में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की एंट्री की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी थी। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से मशहूर हुईं तृप्ति डिमरी ‘भूल भुलैया 3’ में उनके साथ नजर आने वाली हैं। अब फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
Bhool Bhulaiyaa 3 poster soon 🥳❤️#KartikAaryan #TriptiDimri pic.twitter.com/UDoLPbT718
— ´ (@kartikfangirl) March 3, 2024
3 मार्च को एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो किसी स्टूडियो का लग रहा है, जिसमें लाइट्स और कैमरे नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। उन्होंने वीडियो पर ‘वर्क मोड ऑन’ का स्टीकर लगाया है, जिसका मतलब साफ है कि फिल्म पर काम शुरू हो गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ‘भूल भुलैया’ का टाइटल ट्रैक गाना भी शामिल किया है।