Rohit Sharma Departs South Africa For IND Vs SA Test Series After Mumbai Indians Announce Hardik Pandya As Captain

India vs South Africa: 15 दिसंबर को मुंबई इंडियंस ने एक बड़ी घोषणा की, जिसके बाद से पूरी दुनिया में उसी की चर्चा होनी शुरू हो गई. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी है. मुंबई के इस फैसले का सोशल मीडिया पर काफी भयंकर रिएक्शन्स देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा के फैन्स ने काफी नाराजगी जताई है. इस बीच रोहित शर्मा का एक नया वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं.

साउथ अफ्रीका रवाना हुए रोहित शर्मा

दरअसल, 15 दिसंबर की शाम को मुंबई इंडियंस के द्वारा नए कप्तान की घोषणा होने के बाद रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब वह टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे थे. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिसके लिए विराट कोहली भी 15 दिसंबर की सुबह साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे, और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, और वो सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई. अब बारी वनडे सीरीज की है, जिसमें केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. उसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

व्हाइट बॉल सीरीज के स्क्वॉड में नहीं थे रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली को साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई व्हाइट बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया था. इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में ही रखा गया था. इस कारण टीम इंडिया के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका गए हैं, जहां वो अगले दस दिनों तक टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे, और साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: नंबर-10 की तरह नंबर-7 की जर्सी को भी किया गया रिटायर, धोनी को भी मिला सचिन जैसा सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *