Senior Inter Zonal Tournament | BCCI का बड़ा ऐलान, ‘इस’ दिन से शुरू होगा महिलाओं का रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

BCCI will organize women's red ball tournament from March 28 in Pune.

28 मार्च से शुरू होगा महिलाओं का रेड बॉल टूर्नामेंट (PIC Credit: Social Media)

Loading

नई दिल्ली: महिलाओं के रेड बॉल क्रिकेट (Women’s Red Ball Cricket) की भारत (India) के घरेलू कैलेंडर में छह साल बाद वापसी होगी जब बीसीसीआई (BCCI) पुणे (Pune) में 28 मार्च से सीनियर इंटर जोनल टूर्नामेंट (Senior Inter Zonal Tournament) का आयोजन करेगा। यह फैसला भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद लिया गया। 

भारत ने हाल ही में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं। आखिरी बार महिलाओं के लिये लाल गेंद का घरेलू टूर्नामेंट 2018 में खेला गया था। पूर्व तेज गेंदबाज अमिता शर्मा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ यह स्वागत योग्य कदम है। राष्ट्रीय टीम फिर टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और हमें अगली पीढी के क्रिकेटरों की जरूरत है जो लाल गेंद से खेल सके।”  

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ टूर्नामेंट की मेजबान करेगा जिसमें पूर्व , पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर की टीमें भाग लेंगी। सेमीफाइनल तीन अप्रैल को और फाइनल नौ अप्रैल को होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस मस्य भारत में WPL का दूसरा सत्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।

(एजेंसी) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *