
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन ट्रैवल में किसी से अनबन हो सकती है. बिजनेस में कोई काम आपका आज अटक सकता है. नौकरी को बदलने की संभावना हो सकती, या नौकरी जा भी सकती है. आलस्य को अपनी लाइफ से दूर रखें.सोशल लेवल पर किसी बात का मिसयूज ना करें,परेशानी हो सकती है. फैमली लाइफ को लेकर मतभेद हो सकते हैं.