नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने 8 स्मार्ट सीरीज के इस डिवाइस में 50 मैगापिक्सल के AI डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी के साथ एपल के आईफोन में मिलने वाला डायनामिक आइलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स नैविगेशन, म्यूजिक, नोटिफिकेशन समेत कई चीजें एक्सेस कर सकते हैं। एपल ने पहली बार ये फीचर आईफोन 14 प्रो मॉडल में दिया था। कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया है।
फोन की कीमत लॉन्च ऑफर के साथ 6,999 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है। इसकी सेल 9 मार्च से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्मार्ट 8 प्लस प्रीमियम डिजाइन का दावा करता है जिसमें टिंबर टेक्सचर फिनिश मिलती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- गैलेक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड में अवेलेबल होगा।

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस : स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : स्मार्ट 8 प्लस में पंच-होल डिजाइन वाला 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है। स्क्रीन के ऊपर इनोवेटिव मैजिक रिंग दी गई है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस क्वाड मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- प्रोसेसर और OS : स्मार्ट 8 प्लस में परफॉर्मेंस के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हेलियो G36 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। फोन एंड्रॉयड 13 गो पर बेस्ड XOS 13 पर रन करता है।
- स्टोरेज : स्टोरेज के लिए फोन में 128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मेमफ्यूजन तकनीक के जरिए 8GB (4GB+4GB) तक रैम सपोर्ट और 2TB तक माइक्रो एसडी स्लॉट से सपोर्ट मिल रहा है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट मिलता है।
- अन्य : फोन डुअल सिम 4G, WI-FI, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन से लैस है।