- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Ola Unveils AI Model Krutrim
नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। शेयर बाजार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 71,605.76 और निफ्टी ने 21,492.30 का स्तर छुआ। वहीं ओला कैब और इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज शनिवार (16 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सेंसेक्स ने 71,605 और निफ्टी ने 21,492 का हाई बनाया: IT और सरकारी बैंकों के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही, HCL टेक का शेयर 5.59% चढ़ा

शेयर बाजार शुक्रवार (15 दिसंबर) को फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,605.76 और निफ्टी ने 21,492.30 का स्तर छुआ।
हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 969 अंक की तेजी के साथ 71,483 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 273 पॉइंट की तेजी रही। ये 21,456 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. ओला ने भारत का पहला AI-मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया: ये 22 भारतीय भाषाएं समझ सकता है; चैट जीपीटी, गूगल बार्ड को देगा टक्कर

ओला कैब और इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने आज यानी 15 दिसंबर को भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया। ये मॉडल OpenAI के चैटबोट चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर देगा। लॉन्च इवेंट के दौरान, अग्रवाल ने कृत्रिम से पावर्ड AI चैटबॉट दिखाया जो चैटजीपीटी और बार्ड की तरह सवालों के जवाब देता है।
यह 22 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है और हिंदी, तेलुगु, मराठी जैसी 10 भाषाओं में टेक्स्ट तैयार कर सकता है। भाविश अग्रवाल ने बताया कि अभी www.olakrutrim.com पर जाकर चैटबोट के लिए साइन अप कर सकते हैं। इसका अर्ली एक्सेस आज से ही बैचेज में मिलना शुरू हो जाएगा। अगले महीने के आखिर से ये सभी के लिए अवेलेबल होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. PNB का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार: यह मुकाम हासिल करने वाला देश का तीसरा सरकारी बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ₹1 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाला देश का तीसरा सरकारी बैंक बन गया है। आज बैंक का शेयर 91.81 रुपए के हाई पर पहुंचा गया, जिसके बाद इसका मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया।
हालांकि, बाद में बैंक का शेयर थोड़ा नीचे आया और 1.33% की तेजी के साथ 91.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस साल अब तक बैंक के शेयर में 60% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. एथर एनर्जी में 3% एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी हीरो मोटोकॉर्प: 140 करोड़ रुपए में होगी यह डील, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 39.7% हो जाएगी

निया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कंपनी एथर एनर्जी में 3% की एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए कंपनी का 140 करोड़ रुपए खर्च होगा। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में 36.75% हिस्सेदारी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. सिंपल का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर डॉट वन ₹99,999 में लॉन्च: फुल चार्ज पर 151 किमी की रेंज का दावा, ओला S1 एयर और एथर 450S को देगा टक्कर

सिंपल एनर्जी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन 99,999 रुपए (बेंगलुरु, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ये कीमत सिर्फ मौजूदा कस्टमर्स पर लागू होंगी, जिन्होंने वन की प्री-बुकिंग की थी।
नए कस्टमर्स के लिए कीमत की घोषणा जनवरी 2024 में की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी कस्टमर्स को नए लॉन्च किए गए किफायती मॉडल को बदलने और खरीदने का ऑप्शन देगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू होगी, इसके बाद अन्य शहरों में इसे अलग-अलग फेज में की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश कर बनाएं प्रॉफिट: इन्वेस्टमेंट को मार्केट में तेजी का फायदा मिलेगा, इस साल 16% बढ़ा बाजार

शेयर मार्केट पिछले कई दिनों से लगातार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर ऑल-टाइम हाई बना रहा है। 15 दिसंबर को भी शेयर मार्केट ने ऑल-टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,605.76 और निफ्टी ने 21,492.30 का स्तर छुआ। इस साल अब तक इसमें 16% की तेजी के साथ करीब 10,000 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे में इक्विटी शेयरों या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों ने अच्छी कमाई की है। लेकिन, जो लोग मार्केट के उतार-चढ़ाव से डर रहे हैं या नॉलेज की कमी के चलते निवेश नहीं कर पा रहे हैं। हम यहां उन लोगों को इक्विटी शेयरों और म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

