नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का बिगुल बज गया है. इस लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है . उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टकराएंगी. इस बीच खबर आ रही है कि सनराईजर्स हैदराबाद अपने कप्तान को बदल सकती है. अब एडेन मार्करम से कप्तानी लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दी जा सकती है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस को टीम की कप्तानी दी जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी बदलाव इसलिए कर रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पैट कमिंस को नया कप्तान बनाने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो एडेन मार्क्रम के हाथों से कप्तानी छिन सकती है.
‘धोनी को 15 साल लग गए…’ गावस्कर का ध्रुव जुरेल को अगला माही बताने पर आया सौरव गांगुली का बयान
कप्तान एडेन मार्कराम ने साल 2023 और 2024 में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स केपटाउन को खिताब दिलाने का कारनामा किया था. लेकिन आईपीएल में वह पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए. पिछले साल उन्होंने 12 मैचों में हैदराबाद के लिए सिर्फ 235 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 123 के आस पास का था. साल 2022 के ऑक्शन में मार्कराम को हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सका था. बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी. लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया.
.
Tags: Aiden Markram, IPL, Pat cummins, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 17:34 IST