Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner finale date when and where to watch dance reality show

Jhalak Dikhla Jaa 11 Finale Date: डांस का सुपरहिट रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 11 अब आखिरी पड़ाव पर है. ‘झलक दिखला जा 11’ का फिनाले 2 मार्च की रात आएगा और तब टॉप-5 फाइनलिस्ट में कौन विनर होगा इसका ऐलान कर दिया जाएगा. फिनाले में शोएब मलिक, मनीषा रानी, श्रीरामा चंद्रा, अधिराज सिन्हा और धनश्री वर्मा टॉप-5 कंटेस्टेंट्स हैं. अब इनमें से ‘झलक दिखला जा 11 विनर’ कौन बनेगा इसका खुलासा 2 मार्च की रात तक हो जाएगा लेकिन सभी में कांटे की टक्कर है.

‘झलक दिखला जा 11’ के जज अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा इन पाचों फाइनलिस्ट को पसंद करते हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि शो में मनीषा रानी विनर बन सकती हैं. हालांकि, असल में विनर का नाम आपको 2 मार्च की रात तक पता चलेगा.

‘झलक दिखला जा 11’ का फिनाले कब होगा?

सोनी टीवी और सोनी लिव पर लाइव ‘झलक दिखला जा 11’ का फिनाले 2 मार्च की रात 8 बजे से शुरू होगा. रात 8 बजे से लगभग 12 बजे तक इसका फिनाले आएगा जिसमें टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपना आखिरी दांव चलेंगे. सभी की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंसेस होंगी और आखिर में इस सीजन को अपना विनर मिल जाएगा.


टॉप-5 कंटेस्टेंट्स शोएब मलिक, मनीषा रानी, श्रीरामा चंद्रा, अधिराज सिन्हा और धनश्री वर्मा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंसेस से यहां तक का सफर तय किया है. ऐसा माना जा रहा है कि मनीषा रानी और शोएब मलिक में कांटे की टक्कर है, वहीं सोशल मीडिया पर मनीषा रानी के विनर बनने की अफवाह तेज है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले में विजय वर्मा, सारा अली खान, हुमा कुरैशी समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज आ सकते हैं. शो में मलाइका अरोड़ा की भी परफॉर्मेंस हो सकती है ऐसी खबरें हैं, फिलहाल आपको इसके फिनाले का इंतजार करना चाहिए जो लगभग 24 घंटों में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आएगा.

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: श्रद्धा कपूर को आदित्य कपूर ने लगाया गले, देखती रह गईं अनन्या पांडे, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *