मुंबई: दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज-2’ आज रिलीज हो गई। लेकिन रिलीज होने के कुछ देर बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई जिससे इसके मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। ‘कागज-2’ तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हो गई , जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर देख रहे हैं। जाहिर है इससे फिल्म के कारोबार को करारा झटका उम्मीद है।
‘कागज 2’ की कहानी बेशक अच्छी है, लेकिन ऑनलाइन लीक होने से इसकी कमाई पर असर पड़ना तय है। फिल्म की कमाई से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, जो टूट गई हैं। सतीश कौशिक, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, स्मृति कालरा, नीना गुप्ता, अनंग देसाई, किरण कुमार की यह फिल्म दो परिवारों की कहानी है।
यह भी पढ़ें
वीके प्रकाश के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा और दर्शन कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘कागज 2’ 2021 में आई फिल्म ‘कागज’ की दूसरी किस्त है। इसमें पंकज त्रिपाठी, मोनाल गज्जर, अमर उपाध्याय, टीना आहूजा और लंकेश भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आए थे।