ऐप पर पढ़ें
Google Pixel 8 Series को MWC 2024 में साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन्स का अवॉर्ड मिला है। यह खिताब इस सीरीज के फोन्स को शानदार परफॉर्मेंस और तगड़े फीचर्स के लिए मिला। साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में जनवरी 2023 और दिसंबर 2023 के बीच लॉन्च हुए डिवाइस को रखा गया था। इस लिस्ट में iPhone 15 Pro सीरीज, वनप्लस ओपन, सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गूगल पिक्सल 8 सीरीज के फोन शामिल थे। इनमें से बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव इंडिपेंडेंट ऐनालिस्ट्स, जर्नलिस्ट और इंफ्लूएंसर्स ने किया। गूगल पिक्सल 8 सीरीज यूजर्स को भी काफी पसंद है और यही कारण है कि कंपनी ने पिछले साल इसके लगभग 10 मिलियन (करीब 1 करोड़) फोन्स को शिप किया था।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
पिक्सल 8 में कंपनी 6.17 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें गूगल का Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसके अलावा यहां एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4485mAh की है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
पिक्सल 8 प्रो की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन और पीक ब्राइटनेस लेवल पिक्सल 8 से ज्यादा है। इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर के अलावा एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक की स्टोरेज (यूएस में) से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है।
Elon Musk ने यूजर्स को दिया गिफ्ट, X में आया सबसे तगड़ा फीचर, WhatsApp की उड़ी नींद