Malayalam actress Leena announces marriage with Gaganyaan astronaut | मलयाली एक्ट्रेस ने गगनयान एस्ट्रोनॉट के साथ शादी अनाउंस की: लीना की ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर से दूसरी शादी; बोलीं- मिशन अनाउंसमेंट का इंतजार था

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 फरवरी) को गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार टेस्ट पायलटों के नामों की घोषणा की। इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का नाम भी शामिल है।

PM मोदी की इस घोषणा के बाद ही मलयाली एक्ट्रेस लीना ने प्रशांत के साथ अपनी मैरिज की अनाउंसमेंट की। लीना ने बताया कि उन्होंने नायर से इस साल जनवरी में शादी की है। हालांकि वो इस बारे में अनाउंस करने के लिए इस खास दिन का इंतजार कर रही थीं।

लीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की।

लीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की।

यह मेरे लिए पर्सनली हिस्टॉरिकल मोमेंट है: लीना
लीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके लिखा- ‘आज 27 फरवरी को PM मोदी जी ने इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट के तौर पर इंट्रोड्यूज किया है। यह हमारे देश, हमारे प्रदेश केरल और पर्सनली मेरे लिए बहुत ही हिस्टॉरिकल मोमेंट है।’

लीना की सोशल मीडिया पोस्ट।

लीना की सोशल मीडिया पोस्ट।

हमने इस साल 17 जनवरी को शादी कर ली है
लीना ने आगे लिखा, ‘ऑफिशियली इस बात को सीक्रेट रखने के बाद मैं इस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही थी, ताकि आपसे शेयर कर सकूं कि मैंने और प्रशांत ने बीते 17 जनवरी को ट्रेडिशनल सेरेमनी में अरेंज मैरिज कर ली है।’

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए।

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए।

लीना की यह दूसरी शादी
इस पोस्ट में लीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी और प्रशांत की शादी की कुछ फोटोज भी नजर आ रही हैं। दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट्स में अपने परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यह लीना की सेकेंड मैरिज है। इससे पहले उन्होंने 2004 में अभिलाष कुमार से शादी की थी। दोनों का 2013 में तलाक हो गया था।

लीना अब तक 100 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 1998 में मलयाली फिल्म 'स्नेहम' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

लीना अब तक 100 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 1998 में मलयाली फिल्म ‘स्नेहम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लीना
लीना ने अपने करियर में ‘कूट्टू’, ‘दे इंगोट्टू नोक्किये’, ‘बिग बी’ और ‘स्नेहम’ जैसी हिट मलयालम और तमिल फिल्में की हैं। वो अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अवॉर्ड विनिंग मलयालम टेलीविजन सीरीज में भी नजर आई हैं। वो कन्नड़ हिट फिल्म ‘KGF’ के मलयालम वर्जन को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान: PM बोले- ये 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों को स्पेस में ले जाने वाली शक्तियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSCC) पहुंचे। उनके साथ ISRO चीफ एस सोमनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने यहां लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *