अगर आप हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपनी मोस्ट पॉपुलर क्रेटा का N लाइन वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा N लाइन 11 मार्च को भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली है। इस मोस्ट अवेटेड लॉन्चिंग से पहले हुंडई इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसका पहला ऑफीशियल टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में साफ तौर से कहा जा रहा है कि, “हम जल्द दमदार एंट्री के लिए तैयार हैं”। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा N लाइन वेरिएंट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
स्पोर्टी लुक में नजर आएगी अपकमिंग क्रेटा
बता दें कि हुंडई क्रेटा का N लाइन वेरिएंट पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। अभी भारत में हुंडई i20 और वेन्यू का N लाइन वेरिएंट उपलब्ध है। अपकमिंग हुंडई क्रेटा N लाइन वेरिएंट के साइड प्रोफाइल को 18–इंच के एलॉय व्हील के नए सेट के साथ अपडेट किया गया है। जबकि मौजूदा मॉडल के टॉप स्पीड वेरिएंट में R17 डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिया गया है। अपकमिंग क्रेटा N लाइन वेरिएंट के इंटीरियर में स्पोर्टी ऑल ब्लैक थीम होगी। नई क्रेटा का स्पोर्टी लुक इसे और भी खास बना देता है।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
क्रेटा N लाइन गहरे नीले और मैट ग्रे शेड सहित नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें N लाइन वेरिएंट के सिग्नेचर फीचर्स मिलेंगे जैसे फ्रंट, साइड और रियर पर रेड एक्सेंट। वहीं, हेडलैंप और डीआरएल समान रहेंगे। क्रेटा N लाइन को एक नया फ्रंट ग्रिल और बम्पर डिजाइन मिल सकता है। क्रेटा N लाइन की सीटों पर एन लाइन बैजिंग होगी। साथ ही डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट सिस्टम और गियर नॉब पर रेड एक्सेंट होंगे।
इतनी हो सकती है कीमत
क्रेटा N लाइन के दो वेरिएंट N8 और N10 होंगे। दोनों वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होंगे जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों वेरिएंट में 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कॉमन होगा। N10 में एडिशनल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। बता दें कि हुंडई क्रेटा N लाइन स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये महंगी होगी। बता दें कि क्रेटा N लाइन के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 21 लाख रुपये से अधिक होगी।