Shahid was very scared after the birth of his daughter | बेटी के जन्म के बाद शाहिद बहुत डर गए थे: ससुर को फोन करके माफी मांगी, बोले- जिंदगी के अगले 30 साल सामने आ गए थे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की। साल 2016 में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया। शाहिद ने हाल ही में एक खुलासा किया है कि मीशा के जन्म के समय वे बहुत डर गए थे। उन्होंने मीरा के पिता को फोन करके माफी भी मांगी थी।

शाहिद कपूर ने मीशा के जन्म का किस्सा शेयर किया
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘मैं बहुत खुश हुआ कि लड़की हुई है, लेकिन उसी वक्त मैं डर भी गया। मैंने सबसे पहला काम ये किया कि मीरा के पापा को कॉल किया और कहा कि पापा अगर मैंने शादी के दौरान आपको जरा भी परेशान किया हो, या अगर मेरी किसी बात से आप परेशान हो गए हों, तो मैं माफी मांगता हूं। अब मुझे इतना समझ आ गया है कि मेरी भी एक बेटी है, उसकी भी एक दिन किसी लड़के से शादी होगी। सच कहूं तो उस पल मेरी आंखों के सामने जिंदगी के अगले 30 साल नजर आने लगे थे।’

बेटी का होना वाकई अद्भुत एक्सपीरिएंस है। यह बहुत खास एहसास है। मैं और मीरा दोनों एक बेटी चाहते थे। पहले मैं थोड़ा ‘भौ-भौ’ करता था, लेकिन अब मैं पूरी तरह से पालतू बन गया हूं।

शाहिद कपूर जल्द ही पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे
शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थीं। फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह की जोड़ी ने मिलकर की। रोबोट-साइंटिस्ट के बीच प्यार पर आधारित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला।

पिछले साल, शाहिद ने राज और डीके की क्राइम थ्रिलर सीरीज फर्जी के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखा, जो सबसे सफल वेब सीरीज में से एक बन गई थी। एक्टर जल्द ही पूजा हेगड़े के साथ देवा फिल्म में नजर आएंगे।

बचपन से ही कबीर सिंह की तरह अग्रेसिव थे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम एक बेहतरीन डांसर थीं। काम के सिलसिले में उन्हें जब भी शहर या देश से बाहर जाना होता था तो वो शाहिद को भी अपने साथ ले जाती थीं। वो जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती थीं, तो शाहिद उन्हें दूर से देखकर तालियां बजाते थे। एक बार नीलिमा, 6 साल के शाहिद को अपने साथ बेल्जियम ले गई थीं। डांस परफॉर्मेंस खत्म होते ही एक फ्रेंच आदमी नीलिमा के पास आया और उनसे कॉफी कुछ पूछने लगा।

जैसे ही शाहिद ने यह देखा तो वो तुरंत उनके पास पहुंच गए। उन्होंने उस आदमी से गुस्से में कहा, ‘इनसे (नीलिमा) से बात करने से पहले आपको मुझसे डील करना पड़ेगा।’ नन्हें से शाहिद का गुस्सा देखकर नीलिमा हंस पड़ी थीं। मां को प्रोटेक्ट करने के लिए शाहिद हमेशा उनके साथ-साथ घूमा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *